खगड़िया: जिले की चारों विधानसभा सीट अलौली, परबत्ता, खगड़िया और बेलदौर के लिए आगामी 3 नवंबर को मतदान है. मंगलवार को निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली है. दियारा इलाका हो या नदी पार का इलाका चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर होगी.
'जिले के कुल 11 लाख 24 हजार 671 मतदाता चुनाव मैदान में खड़े 67 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं'-आलोक रंजन घोष, डीएम
खगड़िया जिले के चार विधानसभा क्षेत्र
- अलौली(सुरक्षित)
- खगड़िया
- परबत्ता
- बेलदौर
मतदान के लिए पुख्ता बंदोबस्त
- कुल मतदाता-11 लाख 24 हजार 671
- कुल मतदान केंद्र-1599
- कुल प्रत्याशी-67
- मतदानकर्मी-6068
- प्रतिनियुक्त माइक्रो प्रेक्षक-324
- वेबकास्टिंग-152 बूथों पर
प्रशासन ने दिखाई सख्ती
- आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 14 मामले दर्ज
- CCA के तहत कुल 105 प्रस्ताव स्वीकृत किये गए
- विधि व्यवस्था संधारण के लिए निरोधात्मक कार्रवाई
- जिले में कुल 10 हजार 506 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई
- बाहर से आए नेताओं के घूमने पर होगी कार्रवाई
कोरोना को लेकर पूरी तैयारी
डीएम आलोक रंजन घोष ने कोविड संक्रमण को लेकर भी विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि हर मतदान केंद्र को चुनाव के 1 दिन पहले सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही जो निर्देश चुनाव आयोग से मिले हैं उसके तहत कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर सभी सुविधाएं मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होंगी.