पटना: बिहार के महासमर-2020 में एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कमर कस ली है. चिराग लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने में लगे है. चिराग लगातार उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
चिराग पासवान की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें:
- नीतीश ने किया प्रधानमंत्री का अपमान
चिराग ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री के इशारे पर काम करने वाला कहा जा रहा है. ऐसे में मुझे जमूरा तक कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर आप मुझे जमूरा कह रहे हैं तो आप प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं. चिराग ने कहा कि मैं जमुरा हूँ तो मदारी कौन है. - 7 निश्चय योजना में हुआ महाघोटाला
चिराग पासवान ने कहा कि सभी जगह 7 निश्चय योजना में हुए घोटाले के चर्चे हैं. 7 निश्चय योजना में बिहार का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है. योजना में हुए भ्रष्टाचार में 40 प्रतिशत का कमीशन गया है. - जांच की बात करने पर बढ़ी बैचेनी
चिराग ने कहा कि नीतीश शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच की बात करने पर ही उनकी बैचेनी बढ़ गई है. मुख्यमंत्री की नाक के नीचे ही भ्रष्टाचार होता गया और उन्हें पता तक नहीं चला. चिराग ने कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री पहले से जेल की सजा काट रहे हैं. अगर आप भी भ्रष्टाचार कर रहे है तो आप भी जल्द ही जेल की सजा काटेंगे. - बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल हो गई. बिहार में घरों में शराब की होम डिलीवरी तक हो रही है. चिराग ने कहा कि पहले शराब बिक्री से राजस्व आता था, लेकिन अब शराब ब्लैक में बिक रही है. - सीतामढ़ी में बनेगा भव्य मंदिर
चिराग ने कहा कि हम सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य मंदिर बनाएंगे. हमारे लिए ये नारी के स्वाभिमान का प्रतीक भी होगा. अयोध्या और सीतामढ़ी के बीच सियाराम नाम से कॉरिडोर बनाया जाएगा. मंदिर निर्माण से राज्य में पर्यटन भी बढ़ेगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा.