पटना: मसौढ़ी के धनरुआ ब्लॉक में अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा की ओर से प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. सरकार की ओर से लागू कृषि मजदूरी 244 रुपये न मिलने से नाराज हैं मजदूर. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे गोपाल रविदास माले ने कहा कि सरकार लगातार किसानों की उपेक्षा कर रही है. उन्होंने बताया कि मसौढ़ी सहीत पुरे बिहार में किसानों को दैनिक कृषि मजदूरी नहीं मिलने की बात कही.
उनकी प्रमुख मांगे-
- दैनिक मजदूरी 350 रुपये करने की मांग
- आवास के लिए केन्द्रीय कानून बने
- सभी गरीबों को 5 डिसमिल जमीन की मांग
- पक्का मकान देने की मांग
बड़े स्तर पर आंदोलन की धमकी
कृषि मजदूरों ने बताया कि चुनाव के समय नेता गरीबों और मजदूरों के घर हाथ जोड़कर वोट मांगने तो आते हैं, और किसानों के हक की लड़ाई लड़ने की बात कहते हैं. लेकिन सरकार बनते ही वह सब कुछ भूल जाते हैं. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे गोपाल रविदास ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो देश में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.