पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे और विपक्ष के नेताओं को जबरन बाहर निकाले जाने को लेकर विपक्ष आक्रामक तेवर अपनाए हुए है. महागठबंधन ने इसे लेकर शुक्रवार को बंद का आह्वान किया था. इसी बीच सोशल मीडिया पर आरजेडी के प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरजेडी कार्यकर्ता अपने ही नेता के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें...नीतीश सरकार बिहार में पुलिस राज लाना चाहती है: तेजस्वी
दरअसल, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन कर रहे आरजेडी कार्यकर्ता अपने ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जेडीयू नेता निखिल मंडल ने भी अपने फेसबुक पर शेयर किया है.
ये भी पढ़ें...विधानसभा में हंगामा कर रहे विधायकों को मार्शल ने ऐसे बाहर फेंका, देखें वीडियो
भाड़े के लोगों से...जिंदाबाद, आगे से ध्यान रखिएगा: बीजेपी
जेडीयू नेता निखिल मंडल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा- 'जब भाड़े के लोगों से पार्टी का झंडा उठवाईयेगा और जिंदाबाद करवाएंगे, तो तेजस्वी भाई ऐसा ही होगा. अगली बार थोड़ा अधिक पैसा देकर लोगों को बुलाइयेगा वरना गाना गाते रहिएगा.'
ये भी पढ़ें...पुलिस बिल पर बिहार विधानसभा में बवाल, वेल में पहुंचकर विपक्ष ने किया हंगामा
आरजेडी का बिहार बंद
बता दें कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बिल को लेकर विधानसभा में हो-हंगामे के बाद सदन में घुसकर पुलिसकर्मियों के विपक्षी विधायकों के साथ मारपीट की घटना को लेकर महागठबंधन ने शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया था.
नोट- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.