पटना: पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है. शहर के निचले इलाकों की स्थिति बद से बदतर हो गई है. राजेंद्र नगर, कदमकुआं और भूतनाथ रोड के इलाकों में सड़कों पर पानी कमर से ऊपर तक भर चुका है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रेलवे ट्रैक पर भरा पानी
इस बारिश के कारण राजेंद्र नगर जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है. राजेंद्र नगर स्टेडियम में मौजूद कदमकुआं थाना भी पूरी तरह से पानी में डूब चुका है. थाने के अंदर बारिश का पानी घुस गया है, जिस कारण थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों को काम में काफी दिक्कतें आ रही हैं.
आम और खास सभी परेशान
पटना के बोरिंग रोड, गांधी मैदान, एग्जीबिशन रोड जैसे इलाकों में भी पानी घुटनों तक जमा हो चुका है. इस बारिश के पानी से आम और खास सभी लोग प्रभावित हुए हैं. कई घरों में तो बारिश का पानी भी घुस चुका है, जिससे लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
हो सकता है बड़ा हादसा
वहीं, कई सड़कों पर बिजली के तार ऐसे ही खुले पड़े हैं, जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना या अनहोनी हो सकती है. शनिवार सुबह ही कदमकुआं थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक बच्ची की मौत हो चुकी है. हालांकि, स्थानीय लोगों की तत्परता से स्ट्रीट लाइट के बाहर की लाइट काट दी गई, लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है.