पटना: बाढ़ नगर के वार्ड नंबर-8 के निवासियों ने जलजमाव के चलते बिजली और पानी नहीं मिलने पर एनएच-31 को जाम कर दिया. साथ ही सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी रोक दी. आक्रोशित लोगों ने स्थानीय विधायक और नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, एनएच-31 जाम होने के बाद वाहनों की लंबी कतारें भी लग गई.
पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं लोग
बता दें कि जलजमाव को लेकर पिछले चार-पांच दिनों से बिजली नहीं आने के कारण सप्लाई का पानी भी बंद है. जिसको लेकर नगर वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर महिलाओं को घर के कामकाज के लिए पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. जिसको लेकर वहां के स्थानीय नागरिकों ने एनएच-31 को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
लोगों में आक्रोश
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर वासियों का गुस्सा शांत करवाने का प्रयास किया. लेकिन लोग किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थे. प्रदर्शनकारी अपनी बिजली और पानी की मांग पर डटे रहे. उनका कहना था कि 4 दिनों से न तो बिजली आई है न ही पानी मिला है. इस बात को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.