पटना: बिहार दौरे पर आए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) रविवार को दिल्ली लौट गए. पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उन्हें विदाई दी. नायडू नालंदा और मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रमों में शरीक होने आए थे.
ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मोतिहारी में किया कई योजनाओं का शुभारंभ, छात्रों को दिए प्रमाण पत्र
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए. पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत अन्य गणमान्य उन्हें विदा करने आए थे. इससे पहले राजभवन में राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति को स्मृति चिह्न भी भेंट किया था.
मोतिहारी में डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University) के दूसरे दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने सात गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को उपाधि प्रदान की. इसके साथ ही उपराष्ट्रपति ने केविके परिसर में बने प्रशासनिक भवन और छात्रावास का उद्घाटन किया. उपराष्ट्रपति ने अपने संबोधन में छात्रों को कई मंत्र दिए. उन्होंने छात्रों को राष्ट्रहित में कार्य करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि देश में राजनीति के साथ लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकाय और शिक्षण संस्थानों में गिरावट हुई है. जिसका कारण कास्ट, कम्यूनिटी, कैश और क्रिमनिलिटी है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत कभी ज्ञान का केंद्र रहा है और एक बार फिर देश को ज्ञान का केंद्र बनाना है.
ये भी पढ़ें: नालंदा पहुंचे उपराष्ट्रपति, छठे अंतर्राष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन का किया उद्घाटन
उपराष्ट्रपति ने मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा विश्वविद्यालय का परिदर्शन किया. यहां आयोजित इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में छठे अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार भी शामिल रहे. विशिष्ट अतिथियों में श्रीलंका सरकार के परिवहन मंत्री पविथ्रा वनियारच्ची, इंडिया फाउंडेशन की निदेशक ललिता कुमार मंगलम भी उपस्थित थीं.