पटना: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने छठ पूजा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को पटना के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ कुम्हरार के विधायक अरुण सिन्हा, नगर विकास विभाग के अधिकारी सहित नगर निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे. मंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को विशेष आदेश दिया.
सभी घाटों का बारीकी से निरीक्षण
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार सुबह 11 बजे से घाटों का निरीक्षण करना शुरु किया. इस क्रम में उन्होंने सबसे पहले दीघा घाट का निरीक्षण किया. दीघा घाट से निरीक्षण शुरू करते हुए केंद्रीय मंत्री गायघाट तक पहुंचे. सभी घाटों को बारीकी से देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए.
अधिकारियों को विशेष आदेश
रविशंकर प्रसाद ने अधिकारियों को कंट्रोल रूम, चेंजिंग रूम, बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने अधिकारियों से घाट पर पहुंचने के रास्ते से लेकर शौचालय, बिजली, बोरिंग, चापाकल, पीवीसी टेप लगाकर पेयजल की व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविर, एंबुलेंस, चिकित्सक, एसडीआरएफ, मोटरवोट और गोताखोरों की तैनाती रखने तक की बात कही.