पटना: बिहार में शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment in Bihar) को लेकर रविवार को ट्विटर अभियान चलाया गया. अभियान की नेतृत्व कर रहीं सुप्रिया प्रीतम तिवारी ने कहा कि शिक्षा विभाग ने सातवां चरण विज्ञप्ति जारी करने हेतु जुलाई माह का समय दिय था. लेकिन अब तक विज्ञापन को लेकर कोई सूचना नही है. विभाग जल्द से जल्द सातवां चरण प्राथमिक शिक्षक बहाली विज्ञप्ति जारी कर, ऑनलाइन, सेंट्रलाइज और डोमिसाइल तरीके से बहाली कराये. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार सातवां चरण प्राथमिक शिक्षक बहाली विज्ञप्ति जारी नहीं करती है तो हम सभी अगस्त के प्रथम सप्ताह में आन्दोलन करने को बाध्य होंगे.
ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री विजय चौधरी बोले- जल्द शुरू होगी 7 वें चरण के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया
शिक्षक बहाली को लेकर ट्विटर अभियान : इस ट्वीटर अभियान में लगभग 3 से 4 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों ने भाग लिया. हैशटैग बिहार नीड्स प्राइमरी टीचर्स पर लाखों ट्वीट किये गए. इस ट्विटर अभियान में प्रियंकर, विनीता, सत्यम, ज्योति, पूजा सिंह समेत सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल हुए. गौरतलब है कि शिक्षक नियोजन को लेकर बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सीटीईटी उतीर्ण छात्रों ने सातवें चरण के शिक्षक नियोजन को लेकर विरोध प्रदर्शन(Student Protest for Seventh Phase Shikshak Niyojan) किया था. छात्रों का आरोप है कि सरकार सिर्फ शिक्षक नियोजन को लेकर आश्वासन दे रही है. सांतवें चरण के शिक्षक नियोजन की तिथि की घोषणा नहीं कर रही है.
छठे चरण के लिए प्रमाण पत्रों का सत्यापन: बता दें कि बिहार में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया चल रही है. इसी के तहत छठे चरण के शिक्षक नियोजन में चयनित अभ्यर्थियों के सभी प्रमाण पत्रों का मिलान किया जाएगा. इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को आज और कल यानी 14 से 15 जुलाई तक सत्यापन के लिए बुलाया गया था. इसमें जिन 1166 चयनित अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, उनकी सूची एनआईसी वेबसाइट पर डाल दी गई है.