पटना: बिहार विधान सभा के मॉनसून सत्र का आज 12वां दिन है. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी. आज ऊर्जा, पर्यटन, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के बजट पर चर्चा होगी और सरकार का जवाब होगा. विधानसभा में विपक्ष सरकार को बाढ़ के मुद्दे पर भी को घेर सकता है क्योंकि कई जिलों में बाढ़ के हालात बिगड़ते जा रहे हैं
बाढ़ के मुद्दे पर हो सकती है चर्चा
बिहार के कई जिलों में बाढ़ से लोग परेशान हैं. रविवार को तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने ट्वीट के जरिए सरकार पर तीखे हमले किए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल बाढ़ को लेकर आपात बैठक की थी और बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया था. उन्होंने अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. इसपर भी सदन में चर्चा हो सकती है.
तेजस्वी यादव पर भी सबकी नजर
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी सबकी नजर रहेगी. आरजेडी नेता 11 दिनों की कार्यवाही में मात्र 2 दिन ही सदन पहुंचे थे. सरकार इस मामले पर विपक्ष को आड़े हाथों लेने की कोशिश कर सकती है.