ETV Bharat / city

TOP 10 NEWS @ 3PM: जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें - Rajya Sabha election in Bihar

बिहार विधानसभा में नॉमिनेशन (Rajya Sabha election in Bihar) के आखिरी दिन बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कर दिया है. इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और सम्राट चौधरी मौजूद रहे. इसके साथ ही पांचों सीटों पर प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन कर दिया है. यदि 5 उम्मीदवार ही नामांकन करते हैं तो सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है. पढ़ें पूरी खबर..

जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें
जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 31, 2022, 3:15 PM IST

1. BJP राज्यसभा प्रत्याशी शंभू शरण पटेल और सतीश चंद्र दुबे ने किया नामांकन, 5 सीटों पर निर्विरोध चुनाव के आसार
बिहार विधानसभा में नॉमिनेशन (Rajya Sabha election in Bihar) के आखिरी दिन बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कर दिया है. इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और सम्राट चौधरी मौजूद रहे. इसके साथ ही पांचों सीटों पर प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन कर दिया है. यदि 5 उम्मीदवार ही नामांकन करते हैं तो सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है. पढ़ें पूरी खबर..

2. चांद तारा ने दिव्यांगता को दी मात, हर रोज 1.5 KM जमीन पर घसीट कर पहुंचती है स्कूल
बिहार के बेतिया की चांद तारा के बुलंद हौसलों ने दिव्यांगता को भी मात दे दी है. रोज जमीन पर घसीटते हुए डेढ़ किलोमिटर का सफर तय (Struggle Of Chand Tara To Go To School) कर छात्रा स्कूल ज्ञान अर्जित करने पहुंचती है. पढ़ें पूरी खबर..

3. BJP के दिग्गज नेताओं का सीमांचल में जमावाड़ा, कटिहार में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक जारी
इस बार भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावाड़ा सीमांचल में लगा है. कटिहार में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चल रही है. जिसमें उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy cm Tarkishore Prasad) सहित कई केंद्रीय मंत्री, विधायक और सांसद मौजूद हैं. जहां वो बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में वर्तमान हालात को लेकर चर्चा करेंगे, वहीं, राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे.

4. 'लेफ्ट-कांग्रेस का नहीं मिला सहयोग तो MLC की तीनों सीट नहीं जीत पाएगा RJD'
मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election 2022) में महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बिना महागठबंधन के साथियों के सहयोग से राजद इन तीनों उम्मीदवारों को जीता पायेगा.

5. पत्नी को मिला राज्यसभा का टिकट तो पप्पू का भी डोला मन, JAP का कांग्रेस में विलय पर 4 जून को होगा मंथन
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Jan Adhikar Party President Pappu Yadav) कांग्रेस पार्टी की तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं, जिसकी वजह उनकी पत्नी रंजीत रंजन को कांग्रेस से राज्यसभा का टिकट मिलना है. कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का आने वाले दिनों में कांग्रेस में विलय हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर..

6. रोहतास में किसान के बेटे ने किया UPSC क्रैक, मां बोली- 'यकीन था मेरा बेटा बड़ा अफसर बनेगा'
रोहतास का सोनू कुमार (Sonu Kumar of Rohtas) ने यूपीएससी की परीक्षा में 533वां रैंक हासिल किया है. यह उनका चौथा प्रयास था. उनकी इस सफलता पर उनके परिजन गदगद हैं. सोनू कुमार की मां का कहना है कि मुझे अपने बेटे पर गर्व है, मुझे यकीन था कि मेरा बेटा बड़ा अफसर बनेगा.

7. आज RJD विधानमंडल दल की बैठक, लालू की मौजूदगी में आगामी रणनीति पर होगा मंथन
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) की अध्यक्षता में आज आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक (RJD Legislature Party Meeting) होने वाली है. शाम 6 बजे से आयोजित इस बैठक में पार्टी के तमाम विधायक और विधान पार्षदों के अलावा अन्य बड़े नेता भी हिस्सा लेंगे. बिहार के बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच आज की मीटिंग को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

8. 'वरिष्ठ नेताओं के राजनीतिक डेथ वारंट पर सिग्नेचर की तरह है MLC चुनाव में प्रत्याशियों का चयन', HAM का RJD पर हमला
हम पार्टी के प्रधान महासचिव दानिश रिजवान ने राजद पर हमला किया (HAM leader Danish Rizwan attacks RJD) है. उन्होंने कहा कि 'बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए बड़े नेताओं को दरकिनार करने के लिए ऐसे लोगों को उम्मीदवार बना दिया है जिनकी अपने समाज में कहीं कोई पकड़ नहीं है. तेजस्वी यादव ने कई नेताओं के राजनीतिक डेथ वारंट पर हस्ताक्षर किए हैं.'

9. 'पैथोलॉजी जांच 24 घंटा उपलब्ध है': गोपालगंज सदर अस्पताल का दावा रियलिटी चेक में साबित हुआ गलत
बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था ( Health System In Bihar ) का हाल किसी से छुपा नहीं है. ऐसे में ईटीवी भारत ने गोपालगंज सदर अस्पताल का रियलिटी चेक किया जिसमें कई तरह की खामियां उजागर हुई हैं. पढ़ें पूरी खबर..

10. तेल डिपो से तेल उठाव पर रोक, कमीशन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर बिहार में प्रदर्शन
पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर सिपारा तेल डिपो (Sipara Oil Depot) के पास सैकड़ों की संख्या में डीलर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. डीलर कमीशन में बढ़ोतरी नहीं होने से यो लोग सरकार से नाराज हैं. पढ़ें पूरी खबर...

1. BJP राज्यसभा प्रत्याशी शंभू शरण पटेल और सतीश चंद्र दुबे ने किया नामांकन, 5 सीटों पर निर्विरोध चुनाव के आसार
बिहार विधानसभा में नॉमिनेशन (Rajya Sabha election in Bihar) के आखिरी दिन बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कर दिया है. इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और सम्राट चौधरी मौजूद रहे. इसके साथ ही पांचों सीटों पर प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन कर दिया है. यदि 5 उम्मीदवार ही नामांकन करते हैं तो सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है. पढ़ें पूरी खबर..

2. चांद तारा ने दिव्यांगता को दी मात, हर रोज 1.5 KM जमीन पर घसीट कर पहुंचती है स्कूल
बिहार के बेतिया की चांद तारा के बुलंद हौसलों ने दिव्यांगता को भी मात दे दी है. रोज जमीन पर घसीटते हुए डेढ़ किलोमिटर का सफर तय (Struggle Of Chand Tara To Go To School) कर छात्रा स्कूल ज्ञान अर्जित करने पहुंचती है. पढ़ें पूरी खबर..

3. BJP के दिग्गज नेताओं का सीमांचल में जमावाड़ा, कटिहार में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक जारी
इस बार भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावाड़ा सीमांचल में लगा है. कटिहार में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चल रही है. जिसमें उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy cm Tarkishore Prasad) सहित कई केंद्रीय मंत्री, विधायक और सांसद मौजूद हैं. जहां वो बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में वर्तमान हालात को लेकर चर्चा करेंगे, वहीं, राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे.

4. 'लेफ्ट-कांग्रेस का नहीं मिला सहयोग तो MLC की तीनों सीट नहीं जीत पाएगा RJD'
मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election 2022) में महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बिना महागठबंधन के साथियों के सहयोग से राजद इन तीनों उम्मीदवारों को जीता पायेगा.

5. पत्नी को मिला राज्यसभा का टिकट तो पप्पू का भी डोला मन, JAP का कांग्रेस में विलय पर 4 जून को होगा मंथन
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Jan Adhikar Party President Pappu Yadav) कांग्रेस पार्टी की तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं, जिसकी वजह उनकी पत्नी रंजीत रंजन को कांग्रेस से राज्यसभा का टिकट मिलना है. कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का आने वाले दिनों में कांग्रेस में विलय हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर..

6. रोहतास में किसान के बेटे ने किया UPSC क्रैक, मां बोली- 'यकीन था मेरा बेटा बड़ा अफसर बनेगा'
रोहतास का सोनू कुमार (Sonu Kumar of Rohtas) ने यूपीएससी की परीक्षा में 533वां रैंक हासिल किया है. यह उनका चौथा प्रयास था. उनकी इस सफलता पर उनके परिजन गदगद हैं. सोनू कुमार की मां का कहना है कि मुझे अपने बेटे पर गर्व है, मुझे यकीन था कि मेरा बेटा बड़ा अफसर बनेगा.

7. आज RJD विधानमंडल दल की बैठक, लालू की मौजूदगी में आगामी रणनीति पर होगा मंथन
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) की अध्यक्षता में आज आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक (RJD Legislature Party Meeting) होने वाली है. शाम 6 बजे से आयोजित इस बैठक में पार्टी के तमाम विधायक और विधान पार्षदों के अलावा अन्य बड़े नेता भी हिस्सा लेंगे. बिहार के बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच आज की मीटिंग को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

8. 'वरिष्ठ नेताओं के राजनीतिक डेथ वारंट पर सिग्नेचर की तरह है MLC चुनाव में प्रत्याशियों का चयन', HAM का RJD पर हमला
हम पार्टी के प्रधान महासचिव दानिश रिजवान ने राजद पर हमला किया (HAM leader Danish Rizwan attacks RJD) है. उन्होंने कहा कि 'बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए बड़े नेताओं को दरकिनार करने के लिए ऐसे लोगों को उम्मीदवार बना दिया है जिनकी अपने समाज में कहीं कोई पकड़ नहीं है. तेजस्वी यादव ने कई नेताओं के राजनीतिक डेथ वारंट पर हस्ताक्षर किए हैं.'

9. 'पैथोलॉजी जांच 24 घंटा उपलब्ध है': गोपालगंज सदर अस्पताल का दावा रियलिटी चेक में साबित हुआ गलत
बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था ( Health System In Bihar ) का हाल किसी से छुपा नहीं है. ऐसे में ईटीवी भारत ने गोपालगंज सदर अस्पताल का रियलिटी चेक किया जिसमें कई तरह की खामियां उजागर हुई हैं. पढ़ें पूरी खबर..

10. तेल डिपो से तेल उठाव पर रोक, कमीशन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर बिहार में प्रदर्शन
पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर सिपारा तेल डिपो (Sipara Oil Depot) के पास सैकड़ों की संख्या में डीलर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. डीलर कमीशन में बढ़ोतरी नहीं होने से यो लोग सरकार से नाराज हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.