ETV Bharat / city

बिहार के इस कॉलेज के नाम पर जारी होगा डाक टिकट, जानें अब तक की बड़ी खबरें - टॉप टेन न्यूज

चिराग पासवान ने 15 फरवरी को 'बिहार बचाओ मार्च' निकालने का किया आह्वान... केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा-अमेरिका जैसी होगी बिहार की सड़कें... हाजीपुर की दिव्या झा का शूटिंग रेंज के इंडियन टीम ट्रायल में चयन. टॉप टेन में खबरें और भी हैं...

TOP 10@9 PM
TOP 10@9 PM
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 9:01 PM IST

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का दावा- अमेरिका की तरह होंगी बिहार की सड़कें
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि बिहार की सड़कें अमेरिका की तरह होंगी. अगले 5 सालों में सड़कों का जाल बिछाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस पर पहल करे, प्रोजेक्ट हम देंगे. उन्होंने यह बातें गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल की पहुंच पथ परियोजना का लोकार्पण के बाद कहीं. उन्होंने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया.

चिराग की हुंकार- 15 फरवरी को 'बिहार बचाओ मार्च', राज्यपाल से करेंगे नीतीश सरकार बर्खास्त करने की मांग
चिराग पासवान ने कहा कि 'बिहार बचाओ मार्च' के दौरान अगर सड़क पर पुलिस की लाठी भी चलती है, तो उसकी परवाह नहीं है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना ही हमारा धर्म है, जो जनता के हितों की अनदेखी कर तानाशाही कर रही है.

कर्नाटक से बिहार पहुंचा हिजाब, बोलीं प्रदर्शनकारी महिलाएं- मजहबी भावनाओं को ठेस ना पहुचाएं
कर्नाटक में हिजाब पर शुरू हुआ विवाद गहराता जा रहा है. कर्नाटक के बाद अब अन्य राज्यों में भी इसे लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इस पूरे मामले पर राजनीति भी जमकर हो रही है. इसी बीच बिहार के अररिया में भी महिलाएं हिजाब के समर्थन में उतर आईं हैं.

पटना के योगेन्द्र ने शौक को बनाया 'संकल्प'.. कबाड़ और जुगाड़ से रद्दी सामानों में फूंक रहे जान
पटना के दिव्यांग योगेन्द्र कुमार कबाड़ और जुगाड़ से रद्दी सामानों को मनमोहक आकृति देने में जुटे हैं. कचरे से कलाकृति बनाने में जिस सामान का इस्तेमाल किया जाता है उसे लोग कूड़ा समझकर फेंक देते हैं. योगेन्द्र अब इसी समान से अपनी किस्मत और घर दोनों चमका रहे हैं.

हाजीपुर की दिव्या झा का शूटिंग रेंज के इंडियन टीम ट्रायल में चयन, कहा- 'देश को गोल्ड दिलाना मेरा सपना'
वैशाली के हाजीपुर की 14 वर्षीय दिव्या झा (Divya Jha of Hajipur) का चयन शूटिंग रेंज के इंडियन टीम ट्रायल में हुआ है. 64वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए इस नन्ही खिलाड़ी का चयन हुआ है. दिव्या का सपना देश के लिए गोल्ड मेडल लाने का है. पढ़िए पूरी खबर..

नालंदा में अलग-अलग हादसे में 3 की मौत, मृतक में एक मासूम भी शामिल
नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हादसा और आत्महत्या से मासूम सहित 3 की मौत हो गयी है. चंडी थाना क्षेत्र में सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मुआवजे के लिए परिजनों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया.

सुपौल में बांस लदे ट्रैक्टर में पुलिस की गाड़ी ने मारी टक्कर, 5 पुलिस जवान सहित 7 लोग घायल
बिहार के सुपौल में सड़क हादसा (Road Accident In Supaul) हो गया. जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र के भपटियाही बाजार के पास एनएच-57 पर बांस लदे ट्रैक्टर में पुलिस की गाड़ी ने ठोकर मार दी (Police Van Hit Bamboo Laden Tractor). इस घटना में वाहन में सवार पांच पुलिसकर्मी समेत सात लोग जख्मी हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज जारी है.

सहरसा में दोस्त ने ली युवक की जान, चलती ट्रेन के आगे धक्का देकर गिराया
बिहार के सहरसा में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को चलती ट्रेन के आगे धक्का देकर मौत के घाट (Youth Murder In Saharsa) उतार दिया. मामला जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र (Saurbazar Police Station Area) के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के खजूरी रेलवे ढाला के पास का है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कटिहार के डॉक्टर दम्पति के रिश्तों में दंगल.. 'वो' ने मारी एंट्री और हिल गई 7 जन्मों की केमिस्ट्री!
कटिहार के डॉक्टर दंपति के जीवन में दरार पड़ चुकी है. पत्नी डॉक्टर रेनू प्रभा के मुताबिक उनके पति डॉक्टर संतोष अब उन्हें अपने साथ नहीं रखना चाहते और ना ही वो साथ ना रखने का कोई रीजन बताते हैं. रेनू प्रभा भी ये जानना चाहती हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उनको हद से ज्यादा चाहने वाला उनका पति 5 साल से मिलना जुलना बंद कर चुका है? यही जानने के लिए वो कटिहार मेडिकल कॉलेज में अपने पति से मिलने पहुंची थीं लेकिन वहां बवाल हो गया...

टीपीएस कॉलेज के नाम पर जारी होगा डाक टिकट, विभाग ने पूरी की तैयारी
टीपीएस कॉलेज के नाम पर डाक टिकट जारी होगा. वहीं विशेष आवरण वाला लिफाफा भी जारी करेगा. डाक विभाग ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है. मार्च में इसे जारी किया जाएगा. लिफाफा के आगे कॉलेज का फोटो तो पीछे हिन्दी और अंग्रेजी में संस्थान के बारे में जानकारी दी गई है.

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का दावा- अमेरिका की तरह होंगी बिहार की सड़कें
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि बिहार की सड़कें अमेरिका की तरह होंगी. अगले 5 सालों में सड़कों का जाल बिछाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस पर पहल करे, प्रोजेक्ट हम देंगे. उन्होंने यह बातें गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल की पहुंच पथ परियोजना का लोकार्पण के बाद कहीं. उन्होंने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया.

चिराग की हुंकार- 15 फरवरी को 'बिहार बचाओ मार्च', राज्यपाल से करेंगे नीतीश सरकार बर्खास्त करने की मांग
चिराग पासवान ने कहा कि 'बिहार बचाओ मार्च' के दौरान अगर सड़क पर पुलिस की लाठी भी चलती है, तो उसकी परवाह नहीं है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना ही हमारा धर्म है, जो जनता के हितों की अनदेखी कर तानाशाही कर रही है.

कर्नाटक से बिहार पहुंचा हिजाब, बोलीं प्रदर्शनकारी महिलाएं- मजहबी भावनाओं को ठेस ना पहुचाएं
कर्नाटक में हिजाब पर शुरू हुआ विवाद गहराता जा रहा है. कर्नाटक के बाद अब अन्य राज्यों में भी इसे लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इस पूरे मामले पर राजनीति भी जमकर हो रही है. इसी बीच बिहार के अररिया में भी महिलाएं हिजाब के समर्थन में उतर आईं हैं.

पटना के योगेन्द्र ने शौक को बनाया 'संकल्प'.. कबाड़ और जुगाड़ से रद्दी सामानों में फूंक रहे जान
पटना के दिव्यांग योगेन्द्र कुमार कबाड़ और जुगाड़ से रद्दी सामानों को मनमोहक आकृति देने में जुटे हैं. कचरे से कलाकृति बनाने में जिस सामान का इस्तेमाल किया जाता है उसे लोग कूड़ा समझकर फेंक देते हैं. योगेन्द्र अब इसी समान से अपनी किस्मत और घर दोनों चमका रहे हैं.

हाजीपुर की दिव्या झा का शूटिंग रेंज के इंडियन टीम ट्रायल में चयन, कहा- 'देश को गोल्ड दिलाना मेरा सपना'
वैशाली के हाजीपुर की 14 वर्षीय दिव्या झा (Divya Jha of Hajipur) का चयन शूटिंग रेंज के इंडियन टीम ट्रायल में हुआ है. 64वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए इस नन्ही खिलाड़ी का चयन हुआ है. दिव्या का सपना देश के लिए गोल्ड मेडल लाने का है. पढ़िए पूरी खबर..

नालंदा में अलग-अलग हादसे में 3 की मौत, मृतक में एक मासूम भी शामिल
नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हादसा और आत्महत्या से मासूम सहित 3 की मौत हो गयी है. चंडी थाना क्षेत्र में सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मुआवजे के लिए परिजनों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया.

सुपौल में बांस लदे ट्रैक्टर में पुलिस की गाड़ी ने मारी टक्कर, 5 पुलिस जवान सहित 7 लोग घायल
बिहार के सुपौल में सड़क हादसा (Road Accident In Supaul) हो गया. जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र के भपटियाही बाजार के पास एनएच-57 पर बांस लदे ट्रैक्टर में पुलिस की गाड़ी ने ठोकर मार दी (Police Van Hit Bamboo Laden Tractor). इस घटना में वाहन में सवार पांच पुलिसकर्मी समेत सात लोग जख्मी हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज जारी है.

सहरसा में दोस्त ने ली युवक की जान, चलती ट्रेन के आगे धक्का देकर गिराया
बिहार के सहरसा में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को चलती ट्रेन के आगे धक्का देकर मौत के घाट (Youth Murder In Saharsa) उतार दिया. मामला जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र (Saurbazar Police Station Area) के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के खजूरी रेलवे ढाला के पास का है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कटिहार के डॉक्टर दम्पति के रिश्तों में दंगल.. 'वो' ने मारी एंट्री और हिल गई 7 जन्मों की केमिस्ट्री!
कटिहार के डॉक्टर दंपति के जीवन में दरार पड़ चुकी है. पत्नी डॉक्टर रेनू प्रभा के मुताबिक उनके पति डॉक्टर संतोष अब उन्हें अपने साथ नहीं रखना चाहते और ना ही वो साथ ना रखने का कोई रीजन बताते हैं. रेनू प्रभा भी ये जानना चाहती हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उनको हद से ज्यादा चाहने वाला उनका पति 5 साल से मिलना जुलना बंद कर चुका है? यही जानने के लिए वो कटिहार मेडिकल कॉलेज में अपने पति से मिलने पहुंची थीं लेकिन वहां बवाल हो गया...

टीपीएस कॉलेज के नाम पर जारी होगा डाक टिकट, विभाग ने पूरी की तैयारी
टीपीएस कॉलेज के नाम पर डाक टिकट जारी होगा. वहीं विशेष आवरण वाला लिफाफा भी जारी करेगा. डाक विभाग ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है. मार्च में इसे जारी किया जाएगा. लिफाफा के आगे कॉलेज का फोटो तो पीछे हिन्दी और अंग्रेजी में संस्थान के बारे में जानकारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.