ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन

बिहार पंचायत चुनाव में प्रथम चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज समाप्त हो जायेगी. इसके चलते आज नामांकन केंद्रों में अधिक गहमागहमी रहने की संभावना है. प्रथम चरण के लिए मतदान 24 सितंबर को है. पढ़ें पूरी खबर.

Panchayat elections
Panchayat elections
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 7:50 AM IST

पटना: बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के पहले फेज के नामांकन (Nomination) का आज अंतिम दिन है. 2 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. आज आखरी दिन है. जो प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं, वे पहले चरण के नामांकन के आखरी दिन अपना नामांकन कर सकते हैं. उसके बाद नामांकन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी. संभावना जतायी जा रही है कि पहले चरण के नामांकन के लिए आखिरी दिन होने के कारण आज इसे लेकर प्रत्याशियों की हलचल कुछ ज्यादा हो सकती है.

ये भी पढ़ें: दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के दो प्रखंडों में नामांकन, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

बिहार के 10 जिलों में 12 प्रखंडों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज शाम से बंद हो जाएगी. उसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 11 तारीख तक नॉमिनेशन पेपर की जांच की जाएगी. वहीं 13 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है. इसके बाद उम्मीदवारों को 13 सितंबर को ही चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा और 24 सितंबर को वोटिंग होगी.

11 चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग ने ईवीएम और मतपेटिका से मतदान कराने की तैयारी पूरी कर ली है. 6 पदों पर होने वाले पंचायत चुनाव में सरपंच और पंच के पदों पर बैलेट पेपर के जरिए मतदान कराया जाएगा. 4 पदों के लिए जिनमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान ईवीएम (EVM) से कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनावः गोपालगंज में मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण शुरू

पहले चरण में जिन 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होना है, उसके लिए कुल 2119 बूथ बनाये गये हैं. सभी बूथ 1609 भवनों में स्थित हैं. साथ ही बता दें कि इस बार प्रत्याशियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. चुनाव के 24 घंटे के बाद परिणाम की भी घोषणा कर दी जाएगी. पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होना है और 26 और 27 सितंबर को मतगणना भी कराई जाएगी.

पहले चरण में जहां मतदान होना है, उसमें रोहतास के दावत व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया के बेलागंज और खिजरसराय प्रखंड, नवादा के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद के औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद के काको प्रखंड, अरवल के सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर के तारापुर प्रखंड, जमुई के सिकंदरा प्रखंड, बांका के धोरैया प्रखंड में चुनाव होगा.

इस बार भी प्रत्याशी दमखम के साथ चुनाव में उतर रहे हैं. प्रत्याशियों द्वारा अपने वोटरों को गोलबंद करने की कवायद में काफी तेजी दिख रही है. इस बार पंचायत चुनाव में नए-नए चेहरे भी भाग्य आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतर गए हैं.

ये भी पढ़ें: मतदान केंद्र तक जाने का नहीं है कोई रास्ता, नाराज मतदाताओं ने वोट वहिष्कार की दी चेतावनी

पटना: बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के पहले फेज के नामांकन (Nomination) का आज अंतिम दिन है. 2 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. आज आखरी दिन है. जो प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं, वे पहले चरण के नामांकन के आखरी दिन अपना नामांकन कर सकते हैं. उसके बाद नामांकन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी. संभावना जतायी जा रही है कि पहले चरण के नामांकन के लिए आखिरी दिन होने के कारण आज इसे लेकर प्रत्याशियों की हलचल कुछ ज्यादा हो सकती है.

ये भी पढ़ें: दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के दो प्रखंडों में नामांकन, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

बिहार के 10 जिलों में 12 प्रखंडों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज शाम से बंद हो जाएगी. उसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 11 तारीख तक नॉमिनेशन पेपर की जांच की जाएगी. वहीं 13 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है. इसके बाद उम्मीदवारों को 13 सितंबर को ही चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा और 24 सितंबर को वोटिंग होगी.

11 चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग ने ईवीएम और मतपेटिका से मतदान कराने की तैयारी पूरी कर ली है. 6 पदों पर होने वाले पंचायत चुनाव में सरपंच और पंच के पदों पर बैलेट पेपर के जरिए मतदान कराया जाएगा. 4 पदों के लिए जिनमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान ईवीएम (EVM) से कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनावः गोपालगंज में मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण शुरू

पहले चरण में जिन 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होना है, उसके लिए कुल 2119 बूथ बनाये गये हैं. सभी बूथ 1609 भवनों में स्थित हैं. साथ ही बता दें कि इस बार प्रत्याशियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. चुनाव के 24 घंटे के बाद परिणाम की भी घोषणा कर दी जाएगी. पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होना है और 26 और 27 सितंबर को मतगणना भी कराई जाएगी.

पहले चरण में जहां मतदान होना है, उसमें रोहतास के दावत व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया के बेलागंज और खिजरसराय प्रखंड, नवादा के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद के औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद के काको प्रखंड, अरवल के सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर के तारापुर प्रखंड, जमुई के सिकंदरा प्रखंड, बांका के धोरैया प्रखंड में चुनाव होगा.

इस बार भी प्रत्याशी दमखम के साथ चुनाव में उतर रहे हैं. प्रत्याशियों द्वारा अपने वोटरों को गोलबंद करने की कवायद में काफी तेजी दिख रही है. इस बार पंचायत चुनाव में नए-नए चेहरे भी भाग्य आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतर गए हैं.

ये भी पढ़ें: मतदान केंद्र तक जाने का नहीं है कोई रास्ता, नाराज मतदाताओं ने वोट वहिष्कार की दी चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.