ETV Bharat / city

मालगाड़ी से मां और मासूम कटे..गया रेलखंड पर दो जगह हादसे में तीन की मौत - गया रेलखंड पर दो जगह हादसे में तीन की मौत

पटना में गया रेलखंड पर दो जगह हादसा में तीन लोगों की मौत हो गई. डाउन लाइन में Taregana Rail Station के पास मालगाड़ी से कटकर मां और बच्चे की मौत हो गई. वहीं पोठही स्टेशन के पास भी ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की जान चली गई. जीआरपी मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर.

ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत
ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 3:06 PM IST

पटनाः बिहार में पटना के पास पटना-गया रेलखंड पर शनिवार को सुबह अलग-अलग जगह ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना में तारेगना रेलवे स्टेशन (Taregna Railway Station) के पास मालगाड़ी से कटकर मां और बच्चे की और दूसरी घटना में पोठही स्टेशन के पास भी मालगाड़ी से कटकर एक बुजुर्ग की जान चली गई. दोनों घटनाओं की तफ्तीश जारी है. दोनों शव को जीआरपी ने कब्जे में ले लिया है. रेगना रेल पुलिस थाना (Taregana Railway Police Station) मामले की जांच में जुटी हैं.

ये भी पढ़ेंः पटना-गया रेलखंड पर जान जोखिम में डाल रहे यात्री, ट्रेनों की छत पर बैठकर कर रहे सफर

सुसाइड की लोग कर रहे चर्चा: पटना-गया रेलखंड पर तारेगना रेलवे स्टेशन से 200 किलोमीटर उत्तर डाउन लाइन में एक तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आकर एक महिला और उसकी गोद में पांच साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है. पुलिस अभी तक मृतक की पहचान नहीं कर पाई है. वहीं आसपास में के लोगों में चर्चा है कि महिला घर से झगड़ा करके भागी थी. यहां आकर सुसाइड कर ली है. वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पोठही के बुजुर्ग की मौतः वहीं दूसरी घटना भी पटना-गया रेलखंड पर ही पुनपुन थाना क्षेत्र के पोठही रेलवे स्टेशन के पास की है. यहां भी डाउन लाइन में एक बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बुजुर्ग की पहचान 60 वर्षीय केवड़ा निवासी रामप्रीत सिंह के रूप में की गई. दोनों शव को जीआरपी पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है. तारेगना रेल थाना में अपनी जांच में जुटी हैं।

''तारेगना रेलवे स्टेशन और पोठही रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना में तारेगना रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से कटकर में एक महिला और मासूम बच्चे की मौत हो गई. दूसरी घटना पोठही के पास की है. यहां एक बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृतक की पहचान हो गई है. तारेगना रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना की पूरी जांच की जा रही है'' -रामाशीष शर्मा, थानाध्यक्ष जीआरपी थानातारेगना

ये भी पढ़ेंः पटना गया पैसेंजर ट्रेन में आग की अफवाह से भगदड़, चलती ट्रेन से कई यात्री कूदे

पटनाः बिहार में पटना के पास पटना-गया रेलखंड पर शनिवार को सुबह अलग-अलग जगह ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना में तारेगना रेलवे स्टेशन (Taregna Railway Station) के पास मालगाड़ी से कटकर मां और बच्चे की और दूसरी घटना में पोठही स्टेशन के पास भी मालगाड़ी से कटकर एक बुजुर्ग की जान चली गई. दोनों घटनाओं की तफ्तीश जारी है. दोनों शव को जीआरपी ने कब्जे में ले लिया है. रेगना रेल पुलिस थाना (Taregana Railway Police Station) मामले की जांच में जुटी हैं.

ये भी पढ़ेंः पटना-गया रेलखंड पर जान जोखिम में डाल रहे यात्री, ट्रेनों की छत पर बैठकर कर रहे सफर

सुसाइड की लोग कर रहे चर्चा: पटना-गया रेलखंड पर तारेगना रेलवे स्टेशन से 200 किलोमीटर उत्तर डाउन लाइन में एक तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आकर एक महिला और उसकी गोद में पांच साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है. पुलिस अभी तक मृतक की पहचान नहीं कर पाई है. वहीं आसपास में के लोगों में चर्चा है कि महिला घर से झगड़ा करके भागी थी. यहां आकर सुसाइड कर ली है. वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पोठही के बुजुर्ग की मौतः वहीं दूसरी घटना भी पटना-गया रेलखंड पर ही पुनपुन थाना क्षेत्र के पोठही रेलवे स्टेशन के पास की है. यहां भी डाउन लाइन में एक बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बुजुर्ग की पहचान 60 वर्षीय केवड़ा निवासी रामप्रीत सिंह के रूप में की गई. दोनों शव को जीआरपी पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है. तारेगना रेल थाना में अपनी जांच में जुटी हैं।

''तारेगना रेलवे स्टेशन और पोठही रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना में तारेगना रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से कटकर में एक महिला और मासूम बच्चे की मौत हो गई. दूसरी घटना पोठही के पास की है. यहां एक बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृतक की पहचान हो गई है. तारेगना रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना की पूरी जांच की जा रही है'' -रामाशीष शर्मा, थानाध्यक्ष जीआरपी थानातारेगना

ये भी पढ़ेंः पटना गया पैसेंजर ट्रेन में आग की अफवाह से भगदड़, चलती ट्रेन से कई यात्री कूदे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.