गया: बिहार के गया (Gaya) जिले में वजीरगंज प्रखण्ड अंतर्गत सुढ़नी गांव के तीन बच्चों की पैमार नदी (Paimar River) में नहाने के क्रम में डूबने से मौत (Death by Drowning) हो गई. तीनों बच्चों की उम्र करीब 6 साल थी. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMCH) में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: 100% टीका ले चुके गांव को मिली सौगात, बरसों पुरानी समस्या के समाधान से फूले नहीं समा रहे लोग
बताया जाता है कि पुष्कर, अमरजीत कुमार, सनोज कुमार नाम के तीन बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे. इसी दौरान वे पैमार नदी में नहाने के लिए चले गए. नदी में पानी अधिक था, जिसका आभास बच्चों को नहीं हुआ. देखते ही देखते तीनों बच्चे नदी में डूब गए.
परिजनों ने बताया कि जब बहुत देर तक बच्चे घर के आस-पास नहीं दिखे उनकी खोजबीन होने लगी. परिजन जब नदी किनारे गए तो एक बच्चे की मां ने किनारे पर उनके कपड़ाें को देखा. इसके बाद उसे माजरा समझ में आ गया और महिला विलाप करने लगी. यह सुनकर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. उसके बाद बच्चों की नदी में खोज होने लगी. थोड़ी बाद पानी के अंदर से बच्चों को अचेतावस्था में निकाला गया. बच्चों को तुरंत ग्रामीण चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: ANMMCH के ऑक्सीजन प्लांट में कुक के काम करने पर स्वास्थ्य विभाग सख्त, अधीक्षक से मांगा जवाब
घटना की सूचना वजीरगंज प्रशासन को दी गई. उसके बाद थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद यादव दल-बल के साथ वहां पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. बता दें कि इसी नदी में करीब दो वर्ष पहले एक युवती की भी डूबने से मौत हो गई थी.