ETV Bharat / city

तेजस्‍वी ने कहा- पहले से थी सीएम नीतीश कुमार के कोरोना संक्रमित होने की आशंका - पटना न्यूज

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हैदराबाद रवाना हुए. हैदराबाद रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कोरोना पॉजिटिव हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के अन्य साथियों के बारे में क्या कुछ कहा... पढ़ें पूरी खबर.

Tejashwi
Tejashwi
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 12:24 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 3:29 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav), राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद नेता भोला यादव और विधान पार्षद भोला सिंह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने हैदराबाद रवाना हुए. हैदराबाद रवाना होने से पहले उन्होंने कहा की मुख्ममंत्री नीतीश कुमार कोविड पॉजिटिव (CM Nitish Corona positive) हुए हैं. हम कामना करते हैं कि वे शीघ्र स्वस्थ हों. उन्होंने कहा कि कैबिनेट के जो लोग भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, सब जल्द स्वस्थ हों. तेजस्वी यादव ने कहा कि इसकी आशंका हमें पहले से ही थी जब उनके कैबिनेट के मंत्री संक्रमित हुए थे.

ये भी पढ़ें: बिहार में लॉकडाउन की तैयारी! DM को मिला फैसला लेने का अधिकार

प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वैशाली में जिस तरह से वैक्सीन के लिए पैसे लिए जा रहे हैं, निश्चित तौर पर उसकी जांच होनी चाहिए. अभी हम बाहर जा रहे हैं, वहां से आकर हम इस मामले में संज्ञान लेंगे और सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे. तेजस्वी ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण काल है, ऐसे हालात में लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए. सरकार को लोगों तक सुविधाएं पहुंचानी चाहिए. इस पर जल्द से जल्द काम किया जाए.

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. डॉक्टरों की सलाह पर मुख्यमंत्री घर में ही आइसोलेशन में हैं. इसी के साथ, उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. जिसमें कहा गया है कि कोरोना जांच में मुख्यमंत्री पॉजिटिव पाए गए हैं.

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या (Corona increasing in Bihar) में लगातार तेजी देखी जा रही है. बिहार के करीब हर जिले से रोजाना चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. वैशाली जिले में डीएम समेत जिले के कई वरीय अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गये हैं. कोरोना संक्रमितों में वैशाली की डीएम उदिता सिंह, एसडीएम अरुण कुमार, सहित कई अन्य अधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

ये भी पढ़ें: पटना के इस पुलिस वाले की हनक तो देखिए.. सरेआम थाने में महिला से कहा- 'अपने बाप को बुलाओ'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav), राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद नेता भोला यादव और विधान पार्षद भोला सिंह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने हैदराबाद रवाना हुए. हैदराबाद रवाना होने से पहले उन्होंने कहा की मुख्ममंत्री नीतीश कुमार कोविड पॉजिटिव (CM Nitish Corona positive) हुए हैं. हम कामना करते हैं कि वे शीघ्र स्वस्थ हों. उन्होंने कहा कि कैबिनेट के जो लोग भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, सब जल्द स्वस्थ हों. तेजस्वी यादव ने कहा कि इसकी आशंका हमें पहले से ही थी जब उनके कैबिनेट के मंत्री संक्रमित हुए थे.

ये भी पढ़ें: बिहार में लॉकडाउन की तैयारी! DM को मिला फैसला लेने का अधिकार

प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वैशाली में जिस तरह से वैक्सीन के लिए पैसे लिए जा रहे हैं, निश्चित तौर पर उसकी जांच होनी चाहिए. अभी हम बाहर जा रहे हैं, वहां से आकर हम इस मामले में संज्ञान लेंगे और सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे. तेजस्वी ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण काल है, ऐसे हालात में लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए. सरकार को लोगों तक सुविधाएं पहुंचानी चाहिए. इस पर जल्द से जल्द काम किया जाए.

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. डॉक्टरों की सलाह पर मुख्यमंत्री घर में ही आइसोलेशन में हैं. इसी के साथ, उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. जिसमें कहा गया है कि कोरोना जांच में मुख्यमंत्री पॉजिटिव पाए गए हैं.

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या (Corona increasing in Bihar) में लगातार तेजी देखी जा रही है. बिहार के करीब हर जिले से रोजाना चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. वैशाली जिले में डीएम समेत जिले के कई वरीय अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गये हैं. कोरोना संक्रमितों में वैशाली की डीएम उदिता सिंह, एसडीएम अरुण कुमार, सहित कई अन्य अधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

ये भी पढ़ें: पटना के इस पुलिस वाले की हनक तो देखिए.. सरेआम थाने में महिला से कहा- 'अपने बाप को बुलाओ'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 11, 2022, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.