पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने मदर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे अपनी मां राबड़ी देवी के साथ दिखाई दे रहे हैं. वीडियों में राबड़ी देवी तेज प्रताप के बांल संवार रही है.
यह भी पढ़ें- एक्शन में लालू! नीतीश सरकार को 'हिलाने' के लिए विधायकों से करेंगे वर्चुअल मीटिंग
इस वीडियो में दिख रहा है कि राबड़ी एक बेड पर बैठी हुई हैं और उसी से सटा एक छोटा स्टूल लगाकर तेज प्रताप भी बैठे हुए हैं। उनकी मां कंघी से अपने तेज प्रताप के बालों को संवार रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए तेज प्रताप ने लिखा है कि दुनिया का कोई रिश्ता छोटा या बड़ा नहीं होता है, लेकिन उनकी मां का कद सबसे ऊंचा है.
-
जब भी ये "धूप" तेज़ होती है आपकी परछाई आँचल बनकर मुझे ढक लेती है।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं मानता हूं कि दुनिया का कोई भी रिश्ता छोटा या बड़ा नही होता, पर मेरी माँ के बराबर कोई और खड़ा नहीं होता..।
Happy #MothersDay pic.twitter.com/whl0DedGZc
">जब भी ये "धूप" तेज़ होती है आपकी परछाई आँचल बनकर मुझे ढक लेती है।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 9, 2021
मैं मानता हूं कि दुनिया का कोई भी रिश्ता छोटा या बड़ा नही होता, पर मेरी माँ के बराबर कोई और खड़ा नहीं होता..।
Happy #MothersDay pic.twitter.com/whl0DedGZcजब भी ये "धूप" तेज़ होती है आपकी परछाई आँचल बनकर मुझे ढक लेती है।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 9, 2021
मैं मानता हूं कि दुनिया का कोई भी रिश्ता छोटा या बड़ा नही होता, पर मेरी माँ के बराबर कोई और खड़ा नहीं होता..।
Happy #MothersDay pic.twitter.com/whl0DedGZc
यह भी पढ़ें- तेजस्वी को 'लालटेन' लेकर खोज रही राघोपुर की जनता, लापता होने का लगाया पोस्टर
गौरतलब है कि तेज प्रताप अक्सर मां के साथ चुनिंदा तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. कई बार वे अपनी बहनों, भाई और पिता के साथ यूनिक तस्वीरें शेयर की है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं.