पटना: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेट तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap yadav ) बिजनेसमैन बन गए हैं. तेज प्रताप अगरबत्ती बेच रहे हैं. इसके लिए बकायदा उन्होंने बाजार में कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. अब उनके प्रोडक्ट आयुर्वेदिक अगरबत्ती ( ncense Stick ) के लिए डिस्ट्रीब्यूटर मिल गया है, इस बात की जानकारी तेज प्रताप ने ट्वीट कर दी है.
'LR. Radha Krishna आयुर्वेदिक अगरबत्ती का बिहार में पहला Distributionship पटना स्थित आशा फर्नीचर को दिया गया. अब आप आशा फर्नीचर के सभी Showroom से ये अगरबत्ती Retail or Wholesale की कीमत पर ख़रीद सकते हैं.'- तेज प्रताप यादव, विधायक, आरजेडी
-
LR. Radha Krishna आयुर्वेदिक अगरबत्ती का बिहार में पहला Distributionship पटना स्थित आशा फ़र्नीचर को दिया गया।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब आप आशा फ़र्नीचर के सभी Showroom से ये अगरबत्ती Retail or Wholesale की क़ीमत पर ख़रीद सकते हैं।
अथाह शुभकामनाएँ Asha Group को।🙏 pic.twitter.com/wfFwBckiPO
">LR. Radha Krishna आयुर्वेदिक अगरबत्ती का बिहार में पहला Distributionship पटना स्थित आशा फ़र्नीचर को दिया गया।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 9, 2021
अब आप आशा फ़र्नीचर के सभी Showroom से ये अगरबत्ती Retail or Wholesale की क़ीमत पर ख़रीद सकते हैं।
अथाह शुभकामनाएँ Asha Group को।🙏 pic.twitter.com/wfFwBckiPOLR. Radha Krishna आयुर्वेदिक अगरबत्ती का बिहार में पहला Distributionship पटना स्थित आशा फ़र्नीचर को दिया गया।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 9, 2021
अब आप आशा फ़र्नीचर के सभी Showroom से ये अगरबत्ती Retail or Wholesale की क़ीमत पर ख़रीद सकते हैं।
अथाह शुभकामनाएँ Asha Group को।🙏 pic.twitter.com/wfFwBckiPO
बता दें कि तेज प्रताप ब्यूटी प्रोडक्ट से लेकर अगरबत्ती ( Incense Stick and Beauty Products ) तक बेच रहे हैं. बाजार में सारे प्रोडक्ट LR नाम से ब्रांडिंग हो रही है, LR मतलब लालू-राबड़ी. हालांकि तेज प्रताप इसका मतलब 'लार्जेस्ट रीच' बताया है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई इसका कोई और मतलब निकालता है तो निकाले.
ये भी पढ़ें- मंत्री न बन पाने के लिए सुशील मोदी लालू यादव को बता सकते हैं जिम्मेदार: भाई वीरेंद्र
तेज प्रताप ने जो भी प्रोडक्ट बाजार में उतारे हैं, उसकी खासियत ये है कि उसे हर्बल रूप से तैयार किया गया है. तेज प्रताप का दावा है कि सभी प्रोडक्ट नेचुरल तरीके से तैयार किया जा रहा है. इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में तेज प्रताप के अलावा छोटका लालू ( कृष्णा यादव ) भी हैं. दोनों प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसी वीडियो में तेज प्रताप दावा करते हैं कि सभी प्रोडक्ट नेचुरल है. इसका साइड इफेक्ट नहीं है. लालू के अंदाज में बोलने वाले कृष्णा यादव ने बताया कि LR के नाम से ब्यूटी प्रोडक्ट के साथ अगरबत्ती भी बनाई गई है, जो अब बाजार में सबके लिए उपलब्ध है. इसके अलावे जल्द ही साबुन भी बाजार में उतारा जाएगा, जिसे हर्बल तरीके से बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह ने हाथ नहीं उठाया तो बोले तेज प्रताप- 'अंकल हमसे नाराज हैं'
इधर, तेज प्रताप ने दावा किया कि बहुत जल्द पटना में शो रूम भी खोला जाएगा. जहां सभी प्रोडक्ट को बेचा जाएगा. जानकारी के अनुसार, ये सारे प्रोडक्ट लालू यादव के उस पुराने खटाल में तैयार किया जा रहा है, जहां पहले लालू गाय पालते थे. अब वहां LR नाम से प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं.