ETV Bharat / city

पटना में सीएम नीतीश के कारकेड पर पथराव, 4 गाड़ियों के शीशे टूटे, देखें VIDEO

राजधानी पटना में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड की गाड़ियों पर पथराव हुआ है. हालांकि नीतीश कुमार या कोई वीवीआईपी इस कारकेड में मौजूद नहीं थे. पथराव के कारण सीएम के कारकेड के तीन से चार गाड़ियों के शीशे टूट गये. पढ़ें पूरी खबर..

नीतीश के कारकेड पर पथराव
नीतीश के कारकेड पर पथराव
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 10:21 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार के कारकेड पर पथराव (Chief Minister Nitish Kumar ) हुआ है. घटना के बारे में मिल रही जानकारी के मुताबिक वाकया गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुआ. सोहगी गांव के पास ही लोगों ने सीएम के कारकेड पर पथराव किया. वैसे इस कारकेड में सिर्फ सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे. दरअसल, सोमवार को नीतीश कुमार गया जाने वाले हैं. वे गया में सूखे की स्थिति पर बैठक के साथ साथ वहां बन रहे रबर डैम का निरीक्षण करने वाले हैं. सीएम तो हैलीकॉप्टर से गया जायेंगे लेकिन उनके हेलीपैड से दूसरे स्थानों पर जाने के लिए कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था. बताया जा रहा है गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव निवासी सन्नी कुमार नामक युवक की हत्या पर हंगामे (Protest Against Murder In Patna) के समय सीएम के कारकेड की गाड़ियां वहां पहुंची. पुलिस समझ ग्रामीणों ने हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार का अशुभ सरकारी बंगला.. यहां कदम रखते ही शुरू हो जाते हैं डिप्टी सीएम के बुरे दिन

"सन्नी घर से 7 अगस्त से गायब था. शिकायत के बाद गौरीचक थाना ने मामले के आरोपी से पैसा ले लिया और कार्रवाई नहीं की. पुलिस अगर एक्टिव रहती थी तो सन्नी को बचाया जा सकता है. थाना अध्यक्ष पर लापरवाही का केस कर कार्रवाई किया जाय और आरोपियों को सजा दिलाया जाय." -मृतक सन्नी के परिजन

"7 अगस्त से सन्नी कुमार नामक युवक गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव से गायब था. मामले में गांव के कुछ लोगों से पूछताछ चल रहा था. इसी बीच रविवार को किसी ने सूचना दी कि सन्नी कुमार का शव बेउर थाना क्षेत्र के नाले में मिला है. इसके बाद सन्नी के परिजनों ने शव को अपने साथ वहां से ले आये. इसके बाद शव को गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव के पास स्टेट हाईवे एक रखकर सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इनलोगों ने पटना-गया स्टेट हाइवे 1 पर यातायात को बाधित कर रखा था. इसी बीच सीएम का कारकेड वहां से गुजर रहा था. कारकेड को आता देख प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कारकेड पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव की इस घटना में कारकेड में शामिल कुछ भी गाड़ियों के कांच टूट गए हैं. हालांकि की कारकेड में कोई भी वीवीआईपी शामिल नहीं थे."-कृष्ण कुमार, एसएचओ, गौरीचक थाना

सीएम नीतीश के कारकेड पर पथराव और तोड़फोड़: वीडियो देखने से पता चलता है कि आक्रोशित लोगों ने सीएम सुरक्षा में तैनात जैमर व्हीकल और काफिले की अन्य गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. एक लड़का डंडा लेकर भागते हुए आता है और डंडे से जैमर व्हीकल के शीशे को तोड़ने लगता है. फिर दूसरा शख्स डंडे से शीशा तोड़ता है. एक पास ही खड़ा युवक पत्थर लेकर आगे के शीशे पर पत्थर मारता है. लगातार हमले से गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है. पीछे खड़ी गाड़ी में सीएम नीतीश की सुरक्षा में तैनात दूसरी लेयर के सुरक्षा कर्मी होते हैं. लेकिन वो बाहर नहीं निकलते.

जैमर व्हीकल समेत चार गाड़ियों में तोड़फोड़: जैमर व्हीकल के पीछे खड़ी कार बुलेट प्रूफ होने के चलते उसपर पत्थर से कोई असर नहीं होता लेकिन उसके पीछे खड़ी गाड़ियों को पत्थर मारकर लोग तोड़ देते हैं. फिर उसके बाद सड़क के दोनों ओर जाम कर बीच सड़क पर टायर जलाकर रोड ब्लॉक कर देते हैं. ऐसा उपद्रव लगभग आधे घंटे चलता है. पूरे इलाके को उपद्रवी आतंक मचाते हैं. वीडियो में सुना जा सकता है कि लोगों को ये भी नहीं पता है कि गाड़ी किसकी है.

क्यों हो रहा था बवालः राजधानी पटना के गौरीचक थाना के सोहगी गांव सन्नी कुमार नामक युवक बीते 7 अगस्त को अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था. इस बाद वह घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद सन्नी के रिश्तेदार चंदन कुमार ने गौरीचक थाना में मामले को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराया था. इसी बीच रविवार को बेउर थाना क्षेत्र में सन्नी का शव मिल गया. परिजन वहां से शव लेकर गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास पटना-गया स्टेट हाइवे 1 पर पहुंच गये.

पुलिस समझ सीएम के कारकेड को बनाया निशानाः परिजन आग जलाकर शव के साथ पटना-गया स्टेट हाइवे 1 को जाम कर बैठे हुए थे. वे पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच पटना से गया के लिए जा रहा सीएम नीतीश कुमार के कारकेड की खाली गाड़ियां वहां अचानक पहुंच गई. वहां मौजूद आक्रोशित परिजनों को लगा कि पुलिस-प्रशासन की गाड़ियां आ गई है और उन्होंने कारकेड में शामिल गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ किया. हमले के समय कारकेड में कोई भी वीवीआईपी मौजूद नहीं था. वहीं कारकेड में शामिल कुछ सुरक्षाकर्मियों के चोटिल होने की खबर है. वहीं घायलों की संख्या के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई.

पढ़ें-PMCH में चल रहा है CM नीतीश पर हमला करने वाले शख्स का इलाज

पटना: बिहार की राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार के कारकेड पर पथराव (Chief Minister Nitish Kumar ) हुआ है. घटना के बारे में मिल रही जानकारी के मुताबिक वाकया गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुआ. सोहगी गांव के पास ही लोगों ने सीएम के कारकेड पर पथराव किया. वैसे इस कारकेड में सिर्फ सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे. दरअसल, सोमवार को नीतीश कुमार गया जाने वाले हैं. वे गया में सूखे की स्थिति पर बैठक के साथ साथ वहां बन रहे रबर डैम का निरीक्षण करने वाले हैं. सीएम तो हैलीकॉप्टर से गया जायेंगे लेकिन उनके हेलीपैड से दूसरे स्थानों पर जाने के लिए कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था. बताया जा रहा है गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव निवासी सन्नी कुमार नामक युवक की हत्या पर हंगामे (Protest Against Murder In Patna) के समय सीएम के कारकेड की गाड़ियां वहां पहुंची. पुलिस समझ ग्रामीणों ने हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार का अशुभ सरकारी बंगला.. यहां कदम रखते ही शुरू हो जाते हैं डिप्टी सीएम के बुरे दिन

"सन्नी घर से 7 अगस्त से गायब था. शिकायत के बाद गौरीचक थाना ने मामले के आरोपी से पैसा ले लिया और कार्रवाई नहीं की. पुलिस अगर एक्टिव रहती थी तो सन्नी को बचाया जा सकता है. थाना अध्यक्ष पर लापरवाही का केस कर कार्रवाई किया जाय और आरोपियों को सजा दिलाया जाय." -मृतक सन्नी के परिजन

"7 अगस्त से सन्नी कुमार नामक युवक गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव से गायब था. मामले में गांव के कुछ लोगों से पूछताछ चल रहा था. इसी बीच रविवार को किसी ने सूचना दी कि सन्नी कुमार का शव बेउर थाना क्षेत्र के नाले में मिला है. इसके बाद सन्नी के परिजनों ने शव को अपने साथ वहां से ले आये. इसके बाद शव को गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव के पास स्टेट हाईवे एक रखकर सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इनलोगों ने पटना-गया स्टेट हाइवे 1 पर यातायात को बाधित कर रखा था. इसी बीच सीएम का कारकेड वहां से गुजर रहा था. कारकेड को आता देख प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कारकेड पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव की इस घटना में कारकेड में शामिल कुछ भी गाड़ियों के कांच टूट गए हैं. हालांकि की कारकेड में कोई भी वीवीआईपी शामिल नहीं थे."-कृष्ण कुमार, एसएचओ, गौरीचक थाना

सीएम नीतीश के कारकेड पर पथराव और तोड़फोड़: वीडियो देखने से पता चलता है कि आक्रोशित लोगों ने सीएम सुरक्षा में तैनात जैमर व्हीकल और काफिले की अन्य गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. एक लड़का डंडा लेकर भागते हुए आता है और डंडे से जैमर व्हीकल के शीशे को तोड़ने लगता है. फिर दूसरा शख्स डंडे से शीशा तोड़ता है. एक पास ही खड़ा युवक पत्थर लेकर आगे के शीशे पर पत्थर मारता है. लगातार हमले से गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है. पीछे खड़ी गाड़ी में सीएम नीतीश की सुरक्षा में तैनात दूसरी लेयर के सुरक्षा कर्मी होते हैं. लेकिन वो बाहर नहीं निकलते.

जैमर व्हीकल समेत चार गाड़ियों में तोड़फोड़: जैमर व्हीकल के पीछे खड़ी कार बुलेट प्रूफ होने के चलते उसपर पत्थर से कोई असर नहीं होता लेकिन उसके पीछे खड़ी गाड़ियों को पत्थर मारकर लोग तोड़ देते हैं. फिर उसके बाद सड़क के दोनों ओर जाम कर बीच सड़क पर टायर जलाकर रोड ब्लॉक कर देते हैं. ऐसा उपद्रव लगभग आधे घंटे चलता है. पूरे इलाके को उपद्रवी आतंक मचाते हैं. वीडियो में सुना जा सकता है कि लोगों को ये भी नहीं पता है कि गाड़ी किसकी है.

क्यों हो रहा था बवालः राजधानी पटना के गौरीचक थाना के सोहगी गांव सन्नी कुमार नामक युवक बीते 7 अगस्त को अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था. इस बाद वह घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद सन्नी के रिश्तेदार चंदन कुमार ने गौरीचक थाना में मामले को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराया था. इसी बीच रविवार को बेउर थाना क्षेत्र में सन्नी का शव मिल गया. परिजन वहां से शव लेकर गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास पटना-गया स्टेट हाइवे 1 पर पहुंच गये.

पुलिस समझ सीएम के कारकेड को बनाया निशानाः परिजन आग जलाकर शव के साथ पटना-गया स्टेट हाइवे 1 को जाम कर बैठे हुए थे. वे पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच पटना से गया के लिए जा रहा सीएम नीतीश कुमार के कारकेड की खाली गाड़ियां वहां अचानक पहुंच गई. वहां मौजूद आक्रोशित परिजनों को लगा कि पुलिस-प्रशासन की गाड़ियां आ गई है और उन्होंने कारकेड में शामिल गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ किया. हमले के समय कारकेड में कोई भी वीवीआईपी मौजूद नहीं था. वहीं कारकेड में शामिल कुछ सुरक्षाकर्मियों के चोटिल होने की खबर है. वहीं घायलों की संख्या के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई.

पढ़ें-PMCH में चल रहा है CM नीतीश पर हमला करने वाले शख्स का इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.