पटना: राजधानी पटना में चोरों का आतंक (Thieves Terror in Patna) है. ताजा घटना में डीएवी स्कूल (DAV School in Patna) के क्षेत्रीय ब्रांच ऑफिसर के घर में चोरों ने कीमती गहने समेत लाखों रुपये की चोरी कर ली. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- जीतनराम मांझी फिर बोले- शराबबंदी कानून में कई खामियां, बदलाव की है जरूरत
दरअसल, पटना सिटी अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ स्थित देवेंद्र अपार्टमेंट में डीएवी स्कूल के क्षेत्रीय ब्रांच ऑफिसर एमके दास के फ्लैट में अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. चोर फ्लैट का दरवाजा में लगे ताला तोड़कर 75 हजार रुपये नकद और कीमती गहने समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी कर फरार हो गये.
चोरी की पूरी घटना फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं चोरी की सूचना मिलते ही पीड़ित ने अगमकुआं थाने में चोरी का मामला दर्ज कर सामान बरामद करने की गुहार लगाई है. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान कर रही है.
ये भी पढ़ें- 'बिहार में पीएम आवास योजना के लक्ष्य को पूरा करने की बड़ी चुनौती, नई रणनीति के साथ नए लक्ष्य को करेंगे हासिल'
एमके दास के फ्लैट में कार्यरत डॉ राकेश आनंद ने कहा कि इन दिनों चोरों के आतंक इस कदर बढ़ गया है कि हर जगह चोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर चोरी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर JDU और BJP में तकरार, लगातार किया जा रहा वार-पलटवार
ये भी पढ़ें- BJP MP सुशील सिंह पर भड़के रामाधार सिंह, कहा- लंका में आग लगा दूंगा
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.