ETV Bharat / city

CM नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर हैं उनके बेटे निशांत - उद्योग मंत्री श्याम रजक

इस साल जारी संपत्ति के ब्योरा में कई दिलचस्प चीजें सामने आई है. बिहार सरकार के कई मंत्री हथियारों के शौकीन हैं, कई वाहनों के, तो कई गहने के हैं. वहीं, कई ऐसे मंत्री के नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें न तो गहने का शौक है और न हीं हथियारों का शौक है.

patna
नीतीश निशांत
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 1:09 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार में पारदर्शिता के लिए हर साल मंत्रियों सहित सभी अधिकारियों के संपत्ति का ब्यौरा जारी करने का नियम बनाया है. इसके तहत इस साल जो ब्यौरा जारी किया गया, उसमें कई दिलचस्प चीजें सामने आई है. अधिकांश मंत्रियों से अधिक उनकी पत्नियां और बेटे अमीर हैं.

सीएम से भी अमीर हैं उनके बेटे
इस साल जारी संपत्ति के ब्यौरा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर उनके बेटे निशांत को पाया गया. मुख्यमंत्री के पास 65 लाख से अधिक चल-अचल संपत्ति है, जबकि उनके बेटे निशांत के पास लगभग 3 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है. वहीं, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी को पाया गया. सुशील मोदी के पास एक करोड़ 26 लाख चल-अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास एक करोड़ 65 लाख से अधिक की चल-अचल संपत्ति है.

पेश है रिपोर्ट

कई मंत्रियों को हथियार, वाहन और गहनों का शौक
बिहार सरकार के कई मंत्री हथियारों के शौकीन हैं, तो कई वाहनों के हैं. बीजेपी के मंत्री प्रेम कुमार, मंगल पांडे, राणा रणधीर सिंह, कृष्णनंदन वर्मा जैसे मंत्रियों के पास राइफल, रिवॉल्वर या पिस्टल है. वहीं, अशोक कुमार, मंगल पांडे, संजय झा, शैलेश कुमार जैसे मंत्रियों को सोने का गहने का शौक है.

यह भी पढ़ें- लालू के नारे पर BJP का पलटवार, लिखा- 'दो हजार बीस, फिर से नीतीश'

कुछ मंत्रियो को न संपत्ति का शौक, न गहनों का
इस बार सामने आए संपत्ति के ब्यौरा में कई ऐसे मंत्री के नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें न तो गहने का शौक है और न हीं हथियारों का शौक है. योजना विकास मंत्री महेश्वर हजारी का कहना है कि उन्हें जनता की सेवा का शौक है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव का कहना है कि उनके पास एक पुराना स्कूटर है, जिसे वे यादगार के तौर पर रखे हुए हैं. इसके अलावा उन्हें किसी चीज का शौक नहीं है. हालांकि, उद्योग मंत्री श्याम रजक ने सवाल खड़ा किया है कि संपत्ति ब्यौरा में कितनी सच्चाई है, ये सिर्फ मंत्री ही जानते हैं.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार में पारदर्शिता के लिए हर साल मंत्रियों सहित सभी अधिकारियों के संपत्ति का ब्यौरा जारी करने का नियम बनाया है. इसके तहत इस साल जो ब्यौरा जारी किया गया, उसमें कई दिलचस्प चीजें सामने आई है. अधिकांश मंत्रियों से अधिक उनकी पत्नियां और बेटे अमीर हैं.

सीएम से भी अमीर हैं उनके बेटे
इस साल जारी संपत्ति के ब्यौरा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर उनके बेटे निशांत को पाया गया. मुख्यमंत्री के पास 65 लाख से अधिक चल-अचल संपत्ति है, जबकि उनके बेटे निशांत के पास लगभग 3 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है. वहीं, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी को पाया गया. सुशील मोदी के पास एक करोड़ 26 लाख चल-अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास एक करोड़ 65 लाख से अधिक की चल-अचल संपत्ति है.

पेश है रिपोर्ट

कई मंत्रियों को हथियार, वाहन और गहनों का शौक
बिहार सरकार के कई मंत्री हथियारों के शौकीन हैं, तो कई वाहनों के हैं. बीजेपी के मंत्री प्रेम कुमार, मंगल पांडे, राणा रणधीर सिंह, कृष्णनंदन वर्मा जैसे मंत्रियों के पास राइफल, रिवॉल्वर या पिस्टल है. वहीं, अशोक कुमार, मंगल पांडे, संजय झा, शैलेश कुमार जैसे मंत्रियों को सोने का गहने का शौक है.

यह भी पढ़ें- लालू के नारे पर BJP का पलटवार, लिखा- 'दो हजार बीस, फिर से नीतीश'

कुछ मंत्रियो को न संपत्ति का शौक, न गहनों का
इस बार सामने आए संपत्ति के ब्यौरा में कई ऐसे मंत्री के नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें न तो गहने का शौक है और न हीं हथियारों का शौक है. योजना विकास मंत्री महेश्वर हजारी का कहना है कि उन्हें जनता की सेवा का शौक है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव का कहना है कि उनके पास एक पुराना स्कूटर है, जिसे वे यादगार के तौर पर रखे हुए हैं. इसके अलावा उन्हें किसी चीज का शौक नहीं है. हालांकि, उद्योग मंत्री श्याम रजक ने सवाल खड़ा किया है कि संपत्ति ब्यौरा में कितनी सच्चाई है, ये सिर्फ मंत्री ही जानते हैं.

Intro:पटना-- बिहार में 2005 से नीतीश कुमार सत्ता में हैं और उन्होंने सुशासन के सरकार में पारदर्शिता के लिए मंत्रियों के साथ सभी अधिकारियों के संपत्ति का हर साल ब्यौरा जारी करने का नियम बनाया और उसका पालन हो रहा है इस बार भी जो संपत्ति का ब्यौरा जारी किया गया है उसमें कई दिलचस्प चीज है कई ऐसे मंत्री हैं जिन्हें न तो गहन का शौक है न हीं हथियारों का। लेकिन दिलचस्प चीज है कि अधिकांश मंत्रियों की संपत्ति में उनसे अधिक उनकी पत्नियां अमीर है या बेटे।
खास रिपॉर्ट---


Body: बिहार सरकार के कई मंत्री हथियारों के शौकीन हैं तो कई वाहनों के। बीजेपी के मंत्री प्रेम कुमार, मंगल पांडे राणा रणधीर सिंह कृष्ण नंदन वर्मा जैसे मंत्रियों के पास राइफल रिवाल्वर या पिस्टल है । ऐसे ही कई मंत्री हैं जिन्हें सोने का गहने का शौक है जैसे कि अशोक कुमार, मंगल पांडे, संजय झा, शैलेश कुमार । लेकिन कुछ मंत्री ऐसे भी हैं जिन्हें ना तो गहने का शौक है और ना ही हथियार का । योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी का कहना है कि मैं तो जनता के बीच रहने वाला हूं इसलिए कभी हथियार की जरूरत ही नहीं पड़ी।
बाईट--महेश्वर हजारी, योजना विकास मंत्री
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव की का भी कहना है कि मुझे कभी हथियार की जरूरत नहीं पड़ी है और ना ही गहने ही हैं। मेरे पास तो एक पुराना स्कूटर है और उसे भी यादगार के तौर पर रखे हुये हैं।
बाईट--नंद किशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री
हालांकि उद्योग मंत्री श्याम रजक सवाल भी खड़ा कर रहे हैं कहते हैं यहां हर साल मंत्री अपना संपत्ति ब्यौरा देते हैं लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है यह तो वही जाने।
बाईट--श्याम रजक, उद्योग मंत्री


Conclusion:बिहार सरकार के मंत्रियों के संपत्ति विवरण में सबसे दिलचस्प है कि अधिकांश मंत्रियों से अधिक उनकी पत्नियां और बेटे अमीर है सुशील मोदी से अमीर उनकी पत्नी है। सुशील मोदी के पास एक करोड़ 26 लाख चल अचल संपत्ति है तो उनकी पत्नी के नाम पर एक करोड़ 65 लाख से अधिक चल अचल संपत्ति तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर उनके बेटे निशांत हैं। मुख्यमंत्री के पास 65 लाख से अधिक चल अचल संपत्ति है तो वहीं उनके पुत्र निशांत के पास लगभग 3 करोड की चल अचल संपत्ति है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.