पटना: राजधानी में हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है. पटना जंक्शन के पास गुलजार रहने वाले पटना मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है. बारिश की वजह से मार्केट के अधिकतर दुकानों में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, 1-2 दुकानें खुली हुई है, जिसका व्यवसाय ठप पड़ा हुआ है.
बारिश ने मार्केट की चमक कर दी फीकी
बता दें कि शनिवार और रविवार को पटना मार्केट के इलाके में पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती थी. वहीं, 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने इस मार्केट की चमक फीकी कर दी है. मार्केट में रविवार के दिन सन्नाटा पसरा रहा. मार्केट में ठेले पर सामान बेच रहे दुकानदार ने बताया कि दिन भर में 2-3 लोगों ने ही उनका सामान खरीदा है. सामान्य दिनों में अच्छी बिक्री होती है, लेकिन बारिश ने उनके जीविकोपार्जन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. दुकानदारों को पेट भरने के लिए बरसात में भी घरों से निकलकर सामान बेचने आना पड़ रहा है.
जन-जीवन बुरी तरह से ठप
स्थानीय लोगों ने बताया कि 8-10 साल बाद यहां पर ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. जन-जीवन बुरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. चारों तरफ पटना में पानी भरा हुआ है. जिसकी वजह से कहीं भी निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं, रिक्शाचालक ने बताया कि दिनभर उसके पास कोई कस्टमर नहीं आया. गरीबी और पापी पेट के कारण बारिश में भी घर से निकलना पड़ रहा है. बारिश में उनकी आमदनी भी नहीं हो पा रही है.