ETV Bharat / city

सरकारी आम लेने से RJD के इंकार पर बोले श्याम रजक- वजह वो ही जाने, ये तो उपहार है

बिहार की सियासत में फलों के राजा आम के नाम पर सियायत चल रही है. पर्यावरण विभाग ने माननीयों को आम के दो पेड़ के साथ एक टोकरी आम भेंट किए. आरजेडी ने आम कबूलने से इंकार किया.

author img

By

Published : Jul 3, 2019, 9:56 PM IST

श्याम रजक, उद्योग मंत्री

पटना: उद्योग मंत्री श्याम रजक ने आरजेडी के आम नहीं लेने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आरजेडी की बातें वे ही जाने. वे बाहर क्या कहती है और अंदर क्या करती है दोनों की कोई जानकारी नहीं. आम का पेड़ सरकार पर्यावरण के लिए सांकेतिक उपहार के तौर पर दे रही है.

आम कबूलने से RJD का इंकार
दरअसल बुधवार को विधानसभा में पर्यावरण विभाग की ओर से सभी मंत्रियों और विधायकों को आम के दो पेड़ के साथ एक टोकरी आम भेंट किए गए. इस भेंट को आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने नाराजगी जाहिर करते हुए नकार दिया.

श्याम रजक, उद्योग मंत्री

चमकी बुखार से ध्यान भटकाने का आरोप
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि मुजफ्फरपुर में बच्चे चमकी रोग से मर रहे हैं. ऐसी स्थिति में सरकार उनका इलाज कराने के बजाय ध्यान भटकाने के लिए आम के पेड़ और आम बांट रही है. जबतक पीड़ितों को उचित मुआवजा नहीं दिया जाता, पार्टी आम का पेड़ नहीं लेगी.

सत्ता पक्ष पर दबाव बरकरार
गौरतलब है कि आम के पेड़ के बहाने आरजेडी सत्ता पक्ष पर दबाव बनाए हुए हैं. पार्टी ने साफ कर दिया है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफा नहीं देने तक हम इस मुद्दे को नहीं छोड़ेंगे.

पटना: उद्योग मंत्री श्याम रजक ने आरजेडी के आम नहीं लेने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आरजेडी की बातें वे ही जाने. वे बाहर क्या कहती है और अंदर क्या करती है दोनों की कोई जानकारी नहीं. आम का पेड़ सरकार पर्यावरण के लिए सांकेतिक उपहार के तौर पर दे रही है.

आम कबूलने से RJD का इंकार
दरअसल बुधवार को विधानसभा में पर्यावरण विभाग की ओर से सभी मंत्रियों और विधायकों को आम के दो पेड़ के साथ एक टोकरी आम भेंट किए गए. इस भेंट को आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने नाराजगी जाहिर करते हुए नकार दिया.

श्याम रजक, उद्योग मंत्री

चमकी बुखार से ध्यान भटकाने का आरोप
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि मुजफ्फरपुर में बच्चे चमकी रोग से मर रहे हैं. ऐसी स्थिति में सरकार उनका इलाज कराने के बजाय ध्यान भटकाने के लिए आम के पेड़ और आम बांट रही है. जबतक पीड़ितों को उचित मुआवजा नहीं दिया जाता, पार्टी आम का पेड़ नहीं लेगी.

सत्ता पक्ष पर दबाव बरकरार
गौरतलब है कि आम के पेड़ के बहाने आरजेडी सत्ता पक्ष पर दबाव बनाए हुए हैं. पार्टी ने साफ कर दिया है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफा नहीं देने तक हम इस मुद्दे को नहीं छोड़ेंगे.

Intro:मंत्री श्याम रजक ने आरजेडी द्वारा आम के पेड़ नहीं लेने पर कहा है कि आरजेडी बाहर क्या कहती है अंदर क्या करती है यह वही जाने यह आम का पेड़ नहीं पर्यावरण के लिए संकेतिक उपहार है


Body: आज विधानसभा में पर्यावरण विभाग द्वारा सभी माननीय मंत्रियों और विधायकों को दो आम के पेड़ के साथ एक टोकरी आम दिया जा रहा है जिससे आरजेडी के विधायक भाई बिरेंद्र ने यह कहते हुए नकार दिया कि एक तरफ मुजफ्फरपुर में बच्चे चमकी रोग से मर रहे हैं ऐसी स्थिति में सरकार उन्हें इलाज कराने के बजाय ध्यान भटकाने के लिए आम का पेड़ और आम बांटा जा रहा है जब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया था हम आम का पेड़ नहीं लेंगे इस पर बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक ने हमला बोलते हुए कहा कि आरजेडी अंदर क्या बोलती है बाहर क्या बोलती है और अंदर क्या करती है यह पता नहीं चलता है यह आम का पेड़ पर्यावरण को बचाने के लिए सांकेतिक रूप से दिया जा रहा है


Conclusion: आम के पेड़ के बहाने हैं आरजेडी सत्ता पक्ष पर प्रेशर बनाए हुए हैं आरजेडी का साफ कहना है कि जब तक मंगल पांडे इस्तीफा नहीं देते तब तक हम इस मुद्दे को छोड़ेंगे नहीं अब यहां आम का फल आरजेडी के विधायकों को कितना मिठास दे पाती है और यह मिठास सरकार चलाने में कितने सहायक होगी यह तो समय बताएगा पटना से ईटीवी भारत के के लिए abhinash की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.