पटना: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और मखाने की माला और शॉल भेंट की. पार्टी के सदस्यता अभियान में हिस्सा लेने पहुंचे शिवराज ने कहा कि जिस लक्ष्य के साथ यहां आए हैं, वो लक्ष्य जरूर पूरा होगा. देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है.
'सदस्यता अभियान को सामाजिक सरोकार से जोड़ा'
बीजेपी नेता ने कहा कि बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा है. सदस्यता अभियान को सामाजिक सरोकार से भी जोड़ा है. सदस्यता अभियान के साथ-साथ वृक्षारोपण, स्वच्छता और जल संचयन का कार्यक्रम भी हम चला रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को पूरा करने की इस मुहिम में समाज के विभिन्न तबके के लोग साथ आएं.
पौधारोपण कार्यक्रम से सदस्यता अभियान की शुरुआत
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि बिहार में पहले से भी 25 फीसदी ज्यादा सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाए और इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम प्रयासरत हैं. हम ढृढ़ है हमारा लक्ष्य पूरा होगा. शिवराज सिंह चौहान सोनपुर में पौधारोपण कार्यक्रम से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. शाम के वक्त पटना में बैठक में भी शामिल होंगे.
सदस्यता अभियान के लिए रविशंकर भी पहुंचे पटना
इसके अलावा केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी पटना पहुंचे हैं. वे भी पार्टी कार्यालय में आयोजित सदस्यता अभियान में भाग लेंगे. रविशंकर जिला के कई प्रखंडों में भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.