पटना: 12 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू हो रही महिलाओं की T20 टूर्नामेंट के लिए प्रदेश की महिला अंडर 23 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. 15 सदस्यीय टीम की कप्तान शिखा सिंह को बनाया गया है. वहीं, विकास कुमार को टीम का कोच बनाया गया है. टीम की फिजियो डॉ माधुरी सिंह और ट्रेनर मिस प्रियंका कुमारी हैं.
6 सुरक्षित खिलाड़ियों का भी चयन
महिलाओं की चयन समिति के चेयरमैन अमित कुमार, सदस्य राजीव रंजन और शिखा सोनिया ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर टीम की पूरी सूची जारी की है. बिहार का पहला मैच 12 नवंबर को केरल से है. इस बार 15 सदस्यीय टीम के साथ 6 सुरक्षित खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है. पिछले दौरे में टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे, जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
टीम इस प्रकार है:-
- इशिका रंजन
- अपूर्व कुमारी
- शिखा सिंह (कप्तान)
- हर्षिता भारद्वाज
- श्रुति गुप्ता (विकेटकीपर)
- आराध्या राज
- अंशिका राज
- यशिता सिंह
- प्रीति कुमारी
- रचना सिंह
- निवेदिता भारती
- प्रीति कुमारी (लेफ्ट आर्म स्पिनर)
- अंशु अपूर्वा
- प्रगति सिंह
- प्रियंका कुमारी
सुरक्षित खिलाड़ियों के नाम:-
- कोमल कुमारी
- निकिता शर्मा
- आर्या सेठ
- सोनी कुमार
- प्राची रंजन
- विश्लानी