पटना: मंगलवार से पटना का संजय गांधी जैविक उद्यान आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. दर्शक सिर्फ वानस्पतिक क्षेत्र में ही पटना जू घूम सकते हैं. अभी जानवरों के केज की तरफ एंट्री प्रतिबंधित है. पटना जू में बड़ी संख्या में मॉर्निंग वॉकर्स नजर आए. सभी लोगों का कहना था कि आज आजादी मिली है और खुली हवा में मॉर्निंग वॉक कर अच्छा लग रहा है.
मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे आम लोगों में खुशी
मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने कहा कि पटना जू में मॉर्निंग वॉक करने से बहुत ज्यादा खुशी मिल रही है. लगभग ढाई महीने से बंद हम एक कमरे में कैद होकर ही अपना दिनचर्या करते थे. लेकिन अब जब पटना जू खुल गया है, तो हम खुद को आजाद महसूस कर रहे हैं. ज़ू में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे आम लोगों में भी खुशी देखी जा रही है.
एहतियात के साथ खोला गया पटना जू
कोरोना संक्रमण को लेकर 15 मार्च से ही पटना जू बंद कर दिया गया था. अनलॉक-1.0 में तमाम तरह के एहतियात के साथ खोल दिया गया है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. मुख्य गेट पर लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग के साथ हाथों को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है.