पटना: बिहार एनडीए में सब ठीक है? जातीय जनगणना ( Caste Census ) के मुद्दे पर बिहार एनडीए के सहयोगियों के मत अलग-अलग है. बिहार के मुख्यमंत्री ( CM Nitish Kumar ) जहां इसके समर्थन में हैं, वहीं बीजेपी इस पर कुछ भी बोलने से बच रही है. इस बीच बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ( Samrat Chaudhary ) ने बड़ा बयान देकर बिहार में सियासी उबाल ला दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election: अक्टूबर में हो सकते हैं पंचायत चुनाव, शिड्यूल जल्द होगा जारी
दरअसल, रविवार को बिहार के वैशाली पहुंचे पंचायती राज मंत्री ने हाजीपुर में बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक की. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी 2025 में अपने दम पर बिहार में सरकार बनाने की ताकत रखती है. इसके लिए पार्टी नेतृत्व को सजग करना होगा.
'2015 विधानसभा चुनाव में हमसे चूक हुई है और उससे सबक लेना चाहिए. जब तक हमलोग अकेले बहुमत में नहीं आते, तब तक हालात में सुधार की गुंजाइश नहीं है.'- सम्राट चौधरी, पंचायती राज मंत्री, बिहार
ये भी पढ़ें- परामर्शी समिति से पंचायतों का होगा विकास, विपक्ष बेवजह बना रहा माहौल : सम्राट चौधरी
पंचायती राज मंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. कार्यकर्ताओं के बीच काम करती है, शायद ही कोई पार्टी इस तरह काम करती है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में हम सबसे अधिक ताकतवर हैं और राजनीतिक तौर पर हम पर सबसे अधिक जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर अब पार्टी को मजबूत करना है.
आगे उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो अखंड भारत का सपना देखा था, वह पीएम मोदी के नेतृत्व साकार हुआ है. धारा 370 को हटाने में 70 वर्ष जरूर लगें, लेकिन पीएम मोदी और गृह मंत्री ने जनता के अपार समर्थन के बल पर इसे हटा दिया.
पंचायती राज मंत्री ने कहा कि पहले वे नगर विकास मंत्री हुआ करते थे. उस वक्त शहरों का विकास किया. अब पंचायती राज मंत्री हैं, तो शहर में जो विकास कार्य हुए हैं, वैसा ही विकास धीरे-धीरे ग्रामीण इलाकों का किया जा रहा है.