पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 7 सितंबर से ही 'शिक्षा सुधार बनाएं बटन दबाने का अधिकार' कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चला रही है. रविवार को इस कार्यक्रम का समापन समारोह गांधी मैदान में आयोजित किया गया. इस समारोह को गांधी मैदान के अंदर गांधी मूर्ति से शुरू होना था, लेकिन जिला प्रशासन ने गांधी मैदान के मुख्य द्वार को ही बंद कर दिया. इसके खिलाफ रालोसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
सरकार के खिलाफ नारे
इसके बाद सड़क से ही उपेंद्र कुशवाहा डाक बंगला चौराहा की ओर निकल गए. तब बीच में जिला प्रशासन ने बैरिकेटिंग कर उन्हें बुद्ध स्मृति पार्क जाने से रोक दिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में रालोसपा कार्यकर्ता गांधी मैदान के रामगुलाम चौक तक सरकार के खिलाफ नारे लगाते नजर आए. रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को प्रशासन ने रोका, तो उन्होंने सवाल उठाया.
वर्तमान राज्य सरकार पर आरोप
सरकार पर आरोप लगाते हुए कुशवाहा ने कहा कि शासन प्रशासन में बैठे लोग नहीं चाहते कि बिहार में शिक्षा सुधार हो. इसीलिए हमारे कार्यक्रम को बाधित किया गया है. उन्होंने कहा कि हम यह सोच रखते हैं कि गरीबों को भी संभ्रांत परिवारों की तरह शिक्षा मिले. इसको लेकर हमारा शिक्षा सुधार का कार्यक्रम पूरे बिहार में चलता रहेगा. अब चुनाव का समय आ गया है, चुनाव में शिक्षा सुधार ही हमारा मुद्दा होगा. वर्तमान सरकार ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट कर दिया है.