ETV Bharat / city

RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य सरकार पर लगाया शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का आरोप - Upendra Kushwaha

सरकार पर आरोप लगाते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शासन प्रशासन में बैठे लोग नहीं चाहते कि बिहार में शिक्षा सुधार हो. इसीलिए हमारे कार्यक्रम को बाधित किया गया है. हम चाहते हैं कि गरीबों को भी संभ्रांत परिवारों की तरह शिक्षा मिले. हमारा शिक्षा सुधार का कार्यक्रम पूरे बिहार में चलता रहेगा

Upendra Kushwaha
Upendra Kushwaha
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 8:06 PM IST

पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 7 सितंबर से ही 'शिक्षा सुधार बनाएं बटन दबाने का अधिकार' कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चला रही है. रविवार को इस कार्यक्रम का समापन समारोह गांधी मैदान में आयोजित किया गया. इस समारोह को गांधी मैदान के अंदर गांधी मूर्ति से शुरू होना था, लेकिन जिला प्रशासन ने गांधी मैदान के मुख्य द्वार को ही बंद कर दिया. इसके खिलाफ रालोसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सरकार के खिलाफ नारे
इसके बाद सड़क से ही उपेंद्र कुशवाहा डाक बंगला चौराहा की ओर निकल गए. तब बीच में जिला प्रशासन ने बैरिकेटिंग कर उन्हें बुद्ध स्मृति पार्क जाने से रोक दिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में रालोसपा कार्यकर्ता गांधी मैदान के रामगुलाम चौक तक सरकार के खिलाफ नारे लगाते नजर आए. रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को प्रशासन ने रोका, तो उन्होंने सवाल उठाया.

Upendra Kushwaha
प्रदर्शन के दौरान रालोसपा कार्यकर्ताओं के साथ कुशवाहा

वर्तमान राज्य सरकार पर आरोप
सरकार पर आरोप लगाते हुए कुशवाहा ने कहा कि शासन प्रशासन में बैठे लोग नहीं चाहते कि बिहार में शिक्षा सुधार हो. इसीलिए हमारे कार्यक्रम को बाधित किया गया है. उन्होंने कहा कि हम यह सोच रखते हैं कि गरीबों को भी संभ्रांत परिवारों की तरह शिक्षा मिले. इसको लेकर हमारा शिक्षा सुधार का कार्यक्रम पूरे बिहार में चलता रहेगा. अब चुनाव का समय आ गया है, चुनाव में शिक्षा सुधार ही हमारा मुद्दा होगा. वर्तमान सरकार ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट कर दिया है.

पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 7 सितंबर से ही 'शिक्षा सुधार बनाएं बटन दबाने का अधिकार' कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चला रही है. रविवार को इस कार्यक्रम का समापन समारोह गांधी मैदान में आयोजित किया गया. इस समारोह को गांधी मैदान के अंदर गांधी मूर्ति से शुरू होना था, लेकिन जिला प्रशासन ने गांधी मैदान के मुख्य द्वार को ही बंद कर दिया. इसके खिलाफ रालोसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सरकार के खिलाफ नारे
इसके बाद सड़क से ही उपेंद्र कुशवाहा डाक बंगला चौराहा की ओर निकल गए. तब बीच में जिला प्रशासन ने बैरिकेटिंग कर उन्हें बुद्ध स्मृति पार्क जाने से रोक दिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में रालोसपा कार्यकर्ता गांधी मैदान के रामगुलाम चौक तक सरकार के खिलाफ नारे लगाते नजर आए. रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को प्रशासन ने रोका, तो उन्होंने सवाल उठाया.

Upendra Kushwaha
प्रदर्शन के दौरान रालोसपा कार्यकर्ताओं के साथ कुशवाहा

वर्तमान राज्य सरकार पर आरोप
सरकार पर आरोप लगाते हुए कुशवाहा ने कहा कि शासन प्रशासन में बैठे लोग नहीं चाहते कि बिहार में शिक्षा सुधार हो. इसीलिए हमारे कार्यक्रम को बाधित किया गया है. उन्होंने कहा कि हम यह सोच रखते हैं कि गरीबों को भी संभ्रांत परिवारों की तरह शिक्षा मिले. इसको लेकर हमारा शिक्षा सुधार का कार्यक्रम पूरे बिहार में चलता रहेगा. अब चुनाव का समय आ गया है, चुनाव में शिक्षा सुधार ही हमारा मुद्दा होगा. वर्तमान सरकार ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.