पटना: अभिनेता सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की जांच करने गए पटना सेंट्रल एसपी विनय तिवारी को जबरन मुंबई बीएमसी ने क्वारंटीन कर दिया है. राज्य में इससे सियासी बयानबाजियां शुरू हो गई है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बिहार पुलिस का अपमान हो रहा है और सरकार तमाशा देख रही है.
सीबीआई जांच की अनुशंसा क्यों नहीं- आरजेडी
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कभी बिहार पुलिस के जवानों को कैदी वैन में जबरन बिठा दिया जाता है. कभी आईपीएस अधिकारी को जबरदस्ती बीएमसी की तरफ से क्वारंटीन कर दिया जाता है. आखिर बिहार सरकार ऐसे तमाशा क्यों देख रही है. बिहार में डबल इंजन की सरकार है, इसके बावजूद भी सीबीआई जांच की अनुशंसा क्यों नहीं की जा रही है.
मुंबई पुलिस का बर्ताव हैरान करने वाला-जेडीयू
वही जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार की तरफ से किए गए व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस के ताजा कारनामे ने सबको हैरान कर दिया है. मुंबई पुलिस जैसा बर्ताव बिहार पुलिस के साथ कर रही है इसका उदाहरण पूरा देश में कहीं और देखने को नहीं मिला है.
इसे भी पढ़े-सुशांत सुसाइड मामला: जांच करने मुंबई पहुंचे पटना सिटी SP विनय तिवारी को BMC ने किया क्वारंटीन
बिहार पुलिस की मदद करने पहुंचे थे सेंट्रल एसपी
बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह के आत्महत्या मामले में जांच करने पटना से 4 सदस्यीय टीम मुंबई पहुंची थी. उस टीम को सहयोग करने आईपीएस अधिकारी पटना सेंट्रल एसपी विनय तिवारी को मुंबई भेजा गया था.
बीएमसी ने विनय तिवारी को किया जबरन क्वारंटीन
आईपीएस विनय तिवारी को जबरन क्वारंटीन किया गया है. मुंबई पुलिस के इस कदम से माना जा रहा है कि वो सच छुपाना चाहती है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के अनुसार पटना से गई 4 सदस्यीय टीम को भी बीएमसी ने वाले बीती रात से लगातार ढूंढ रही है. डीजीपी पांडे सोमवार अपने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर कोई निर्णय ले सकते हैं.