पटना: बिहार में पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. जिस प्रकार से विधानसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. इससे पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.
राजद कार्यालय में मना जश्न
राजद कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. दीपावली से पहले ही राजद कार्यालय दीपावली की तरह दिखने लगा. पटाखे छूटने लगे. लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिलाते दिखें.
'लोगों ने हमपर भरोसा किया'
जनता के समर्थन पर नेताओं ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. राजद के प्रदेश महासचिव संजय यादव ने कहा कि लोगों ने हमपर भरोसा किया है. इसलिए उन्हें तहे दिल से शुक्रिया.