पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का चीयरलीडर बताया है. इस पर विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. एक तरफ जहां आरजेडी ने गिरिराज सिंह को मानसिक तौर पर बीमार बताया है. वहीं, कांग्रेस ने भी इस पर आपत्ति जताई है. तो जेडीयू ने गिरिराज सिंह को नसीहत दी है.
RJD ने बताया मानसिक रूप से बीमार
आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने इस पर निशाना साधते हुए कहा कि गिरिराज सिंह मानसिक रूप से बीमार हैं, इसलिए वह इस तरह के ट्वीट करते रहते हैं. ऐसे नेताओं के बयान को तवज्जो नहीं देना चाहिए.
कांग्रेस ने साधा निशाना
वहीं, इस पर कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने कहा है कि गिरिराज सिंह जैसे सांसद राहुल गांधी के बारे में बोलते हैं, जो देश के भावी प्रधानमंत्री हैं. जनता इन्हें देख रही है. राहुल गांधी पर बोलना सूरज को दिया दिखाने जैसा है.
'इस तरह के बयान में माहिर हैं गिरिराज'
इधर, जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि गिरिराज सिंह इन सब में माहिर हैं. वो इसी तरह के बयान देते रहते हैं ताकि वो खुद को सुर्खियों में बनाए रखें. उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी के बड़े नेता के बारे में इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. इस तरह के बयान से तनाव पैदा होता है. उन्हें इस तरह के तनाव उत्पन्न नहीं करने चाहिए.