पटना: पटना विश्वविद्यालय ने मेघा लर्निंग फाउंडेशन के साथ मिलकर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. यूनिवर्सिटी अपने विद्यार्थियों के लिए रोजगार स्किल्स सुधारेगी और उन्हें रोजगार के बेहतर मौके उपलब्ध कराएगी.
जुलाई से होगी शुरुआत
मेघा फाउंडेशन शुरुआत में 3 साल तक कैंपस में अपना कैरियर सेंटर चलायेगी. इसकी शुरुआत आगामी सत्र में जुलाई से होगी. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति रासबिहारी प्रसाद ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में विद्यार्थियों को सफल होने के लिए 21वीं सदी काकौशल जरूरी है. विद्यार्थियों के स्किल्स के विकास के लिए शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए अहम कदम उठाने की जरूरत है.
अनुभवी है मेघा लर्निंग फाउंडेशन
मेघा लर्निंग फाउंडेशन के पास कैरियर के लिए प्रशिक्षण, परामर्श और कार्यस्थल का अनुभव करवाने और पैसों की मदद का अनुभव रहा है. इसके तहत उत्तर प्रदेश और हरियाणा के 10000 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल चुका है. अब तक 4 स्टेट यूनिवर्सिटी और 50 डिग्री कॉलेज साथ ही राज्य सरकारों के साथ-साथ शैक्षिक संस्थानों में प्रशिक्षण और व्यवस्था को सुधारने के लिए भी यह पार्टनरशिप कर चुका है.
बुधवार लगाई गयी MOU पर अंतिम मुहर
मेघा फाउंडेशन के साथ पटना विश्वविद्यालय का यह ज्ञापन समझौता विभिन्न समितियों से होकर गुजरा है. बुधवार इसपर अंतिम मुहर लगाई गयी. प्रोफेसर रासबिहारी प्रसाद और फाउंडेशन संस्थापक ब्योमकेश मिश्रा ने आज करार पर हस्ताक्षर किया. इस अवसर पर पीयू कुलपति और मेघा फाउंडेशन के संस्थापक के अलावा विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति, डीएसडब्ल्यू, रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, और प्लेसमेंट सेल के संयोजक भी मौजूद रहे.