पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पटना यूनिवर्सिटी के पटना कॉलेज परिसर में AISA और जनअधिकार पार्टी (JAP) से जुड़े छात्रों ने काला झंडा दिखाकर विरोध-प्रदर्शन (Protest By AISA Against JP Nadda) किया. भारी सुरक्षा के बीच अचानक से AISA के कार्यकर्ता जे.पी. नड्डा के काफिले के सामने आ गये और काला झंडा दिखाते हुए जेपी नड्डा गो बैक के नारे के साथ विरोध करने लगे. AISA और JAP कार्यकर्ता पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने, नई शिक्षा नीति 2020 को वापस लेने सहित कई मांग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों को मौके से खदेड़ दिया.
पढ़ें-PU को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की फिर उठी मांग, छात्रों ने उपराष्ट्रपति के सामने दिखाए पोस्टर
2 दिवसीय बिहार दौरे पर हैं जे पी नड्डाःबतादें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी सात मोर्चो की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक पटना में हो रही है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए जेपी नड्डा पटना पहुंचे हुए हैं. शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पटना में मेगा रोड शो (JP Nadda Road Show in Patna)किया. जेपी नड्डा का रोड शो पटना उच्च न्यायालय के पास भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास से प्रारंभ हुआ और गांधी मैदान स्थित जे पी गोलंबर पहुंचा. इसके बाद जेपी नड्डा पटना यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. इसी दौरान कई मांगों को लेकर कई छात्र संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया.
नीतीश कुमार भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनवाने की कर चुके हैं मांगः पटना यूनिवर्सिटी की देश भर में अपनी पहचान है. लंबे समय से इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की मांग उठती रही है. 2019 में पटना विश्वविद्यालय पुस्तकालय के शताब्दी समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के सामने भी पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग की गई थी. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि पीयू कोई सामान्य विश्वविद्यालय नहीं है. इसका अपना स्वर्णिम इतिहास रहा है. यहां कई राज्यों के विद्यार्थी पढ़ने आते थे. यहां छात्रों को हर सुविधा मुहैया काराई जानी चाहिए. सीएम के भाषण के दौरान छात्रों ने पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग की. इस पर उन्होंने कहा कि वह पहले से कहते आ रहे हैं कि इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि उपराष्ट्रपति पटना विश्वविद्यालय आये हैं तो इस बार हम सभी की मांग जरूर पूरी होगी.
पढ़ें-PU को केंद्रीय विवि बनाने की मांग पर बोले CM- विश्वास है उपराष्ट्रपति पूरी करेंगे मांग