पटना: 'हिंदु-मुस्लिम जिंदाबाद' के बैनर तले मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों ने बजरंगबली की शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया. शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए नास्ते और पानी की व्यवस्था की गई. गायघाय दुर्गा मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का वार्षिक स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान हाथी, ऊंट, बैंड-बाजा के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
सिटी में दिखी हिंदु-मुस्लिम एकता
इस नगर शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया. इसकी खास बात यह रही कि इस बार शोभायात्रा में हिंदु के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. मंदिर के उपाध्यक्ष चुन्नु चंद्रवंशी ने बताया कि पटना सिटी शुरू से ही कौमी एकता का प्रतीक माना जाता है. चाहे कोई भी पर्व हो, हिंदु और मुस्लिम सभी एक-दूसरे के पर्व में आकर सेवा करते हैं.
शोभायात्रा में पेश की मिसाल
संकट मोचन बजरंगबली की शोभायात्रा में सभी धर्मों के लोगों ने हिस्सा लेकर एक मिसाल पेश की और बताया कि मजहब नहीं सिखाता आपस में वैर रखना. धर्म कोई भी हो सबसे पहले हम भारत माता के सपूत हैं, इसलिए हमारी कौमी एकता का मिसाल पूरे देश में कायम हो और हमारी एकता को लोग समझे और अमल करें.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार का नया अलर्ट, पटना और गया एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई निगरानी