पटनाः 10 जनवरी से बिहार में कोरोना टीका के प्रिकॉशनरी डोज की शुरुआत (Precautionary Dose in Bihar Started From 10 January) हो रही है. इसके तहत हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 प्लस के कोमोरबिड लोगों को कोरोना टीके की तीसरी डोज लगाई जाएगी. टीकाकरण को लेकर विभाग की पूरी तैयारी हो गई है. प्रिकॉशनरी डोज तीन कैटेगरी में दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- 11 बार कोरोना वैक्सीन लेने वाले ब्रह्मदेव मंडल पर FIR, स्वास्थ्य विभाग को धोखा देने का आरोप
बताते चलें कि प्रदेश में हेल्थ केयर वर्कर की संख्या 5.29 लाख है, जबकि फ्रंटलाइन वर्कर की संख्या 5.52 लाख है. 60 प्लस उम्र वाले लोगों की संख्या 94 लाख है, जिनमें डायबिटीज और हाइपरटेंशन समेत विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों की संख्या 70 फीसदी से अधिक है.
'10 जनवरी से बिहार में प्रिकॉशनरी डोज की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर विभाग की तैयारियां पूरी हैं. प्रीकॉशनरी डोज तीन कैटेगरी में दी जाएगी. इनमें पहली कैटेगरी में हेल्थ केयर वर्कर शामिल हैं, दूसरी कैटेगरी में फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं और तीसरी कैटेगरी में 60 प्लस वाले कोमोरबिड लोग शामिल हैं. इसके लिए नियम है कि इन कैटेगरी वालों में भी जिन लोगों ने वैक्सीन की दूसरे डोज लिए हुए 9 महीने पूरे कर चुके हैं, उन्हीं को प्रीकॉशनरी डोज लगेगा.' -डॉ. एसपी विनायक, पटना जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी
डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि प्रिकॉशनरी डोज में लोगों को वही टिका लगेगा जिसका उन्होंने पूर्व से दो डोज लिया हुआ है. यानी कि जिन लोगों ने कोवैक्सीन का टीका लिया हुआ है, उन्हें प्रिकॉशनरी डोज के तौर पर कोवैक्सीन की ही तीसरी डोज दी जाएगी. जिन्होंने कोविशिल्ड का टीका लिया होगा, उन्हें कोविशील्ड ही दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 60 से ज्यादा उम्र वाले कोमोरबिड (1 से अधिक बीमारी वाला मरीज) लोगों के लिए नियम यह है कि उन्हें वैक्सीनेशन के सेशन साइट पर आ कर बताना होगा कि उन्हें कोमोरबिडिटी है.
कोमोरबिडिटी के लिए चिकित्सक ने एडवाइज किया है कि उन्हें प्रिकॉशनरी डोज लगवाना चाहिए. इसका उन्हें वर्बल सेल्फ डिक्लेरेशन करना होगा. इसके लिए उन्हें किसी प्रकार की कोई कागज दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी. डॉक्टर एसपी विनायक ने बताया कि पटना जिले में हेल्थ केयर वर्कर की संख्या 1,31,157 है. फ्रंटलाइन वर्कर की संख्या 1,71,018 है. वहीं 60 वर्ष वाले कोमोरबिड लोगों की संख्या 1,83,039 है. कुल मिलाकर पटना में प्रीकॉशनरी डोज की संख्या 4,85,214 के करीब है.
यह भी पढ़ें- पहले दिन ही बच्चों के वैक्सीनेशन में गड़बड़ी: नालंदा में दो भाइयों को Covaxin की जगह दे दी Covishield
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP