ETV Bharat / city

7 अगस्त को तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च, आंदोलन बिहार में लेकिन निशाना केंद्र की सरकार - etv news

बिहार में 7 अगस्त को विपक्ष प्रतिरोध मार्च (Pratirodh March In Bihar On Seven August) निकालेगा. इसकी पूरी तैयारी की गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पूरे बिहार में महागठबंधन प्रतिरोध मार्च निकालेगा. जिसमें महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा लेकिन निशाना केंद्र सरकार पर रहेगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 6:49 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में महागठबंधन एक जुटता दिखाते हुए 7 अगस्त को प्रतिरोध मार्च करने जा रहा है. आंदोलन पूरे बिहार में हो रहा है लेकिन निशाना केंद्र की सरकार और बीजेपी है. हाल ही में बीजेपी की बैठक हुई थी और उसमें शक्ति प्रदर्शन भी हुआ था. रोड शो के माध्यम से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक तरह से उसका जवाब देने की कोशिश इस आंदोलन के माध्यम से की जाएगी. सबसे बड़ी बात है कि महागठबंधन का सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के प्रति सॉफ्ट रवैया दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- आखिर तेजस्वी यादव को याद आईं सुष्मिता सेन, पढ़ें पूरी खबर

बिहार में महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च : महागठबंधन महंगाई, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर 7 अगस्त को पटना सहित पूरे बिहार में प्रतिरोध मार्च निकालेगा. अगुवाई तेजस्वी यादव करेंगे. ऐसे तो आंदोलन बिहार में हो रहा है लेकिन घेरने की कोशिश बीजेपी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हो रही है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री वृषिण पटेल का कहना है हमारे और आपके प्रधानमंत्री इन दिनों घूम-घूम कर कह रहे हैं कि रेवड़ी न बांटे सरकार. वृषिण पटेल ने कहा कि महंगाई कम करने का वादा किया था लेकिन महंगाई कम नहीं हुई.

'15 लाख देने का वादा भी पूरा नहीं हुआ, अच्छा दिन आने का वादा किया. अच्छा दिन आया, रोटी पर भी टैक्स लगा दिया और कफन पर भी. इंतजार कीजिए पैदा होने पर भी अब टैक्स लगेगा. हर चीज पर टैक्स लग रहा है. हम लोगों का जो आंदोलन है विपक्ष का दायित्व है. गरीबों के बदन पर वस्त्र नहीं है, उसके पेट में अनाज नहीं है. उनकी बेटियों की शादी नहीं हो रही है. बच्चा पढ़ नहीं रहा है, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. अब इन सब मुद्दों को लेकर भी विपक्ष आवाज ना उठाएं, जब सरकार उनकी है तो निशाना किस पर साधेंगे.' - वृषिण पटेल, वरिष्ठ नेता, राजद

'विपक्ष की सोच सकारात्मक नहीं है. अभी बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति है. ऐसे में इन लोगों को जन सेवा करना चाहिए था. सरकार को सुझाव देना चाहिए था लेकिन ये तो नहीं करेंगे. क्योंकि सत्ता के लिए यह लालायित हैं. किसी तरह से सत्ता आ जाए, ये यही चाहते हैं लेकिन यह तो होने वाला नहीं है. बीजेपी को कौन अलग-थलग करेगा, बीजेपी का तो पूरे देश में परचम है. बिहार में भी मजबूती के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार है. विपक्ष सत्ता के लिए लालायित हैं और सीएम नीतीश कुमार पर डोरे जरूर डाल रहे हैं लेकिन सफलता इन्हें नहीं मिलेगी. तेजस्वी यादव का सपना, सपना ही रह जाएगा.' - विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी

7 अगस्त को प्रतिरोध मार्च: सीएम नीतीश कुमार के प्रति सॉफ्ट रवैया पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है- 'इसे राजनीतिक चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है. नीतीश कुमार ने अपने काम की बदौलत बिहार जैसे राज्य में एक मानक स्थापित किया है. कोई प्यार करें या नफरत, विरोधी भी कोना में जाकर कहता है कि काम तो बिहार में हुआ है.'

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 7 अगस्त को प्रतिरोध मार्च : मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च के बहाने महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या के साथ-साथ विशेष राज्य का दर्जा, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर बीजेपी और केंद्र की सरकार पर निशाना साधा जाएगा. बिहार में बीजेपी को अलग-थलग करने की कोशिश भी होगी. तेजस्वी यादव की तरफ से लगातार बीजेपी को चुनौती भी दी जा रही है और पिछले दिनों बीजेपी के शीर्ष नेता इस प्रकार से रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया था. उसका जवाब भी इस प्रतिरोध मार्च के जरिए दिया जाएगा. लेकिन पूरे मामले में जो सबसे बड़ी बात है कि महागठबंधन नीतीश कुमार के प्रति सॉफ्ट रवैया अपना रखा है और इसको लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में महागठबंधन एक जुटता दिखाते हुए 7 अगस्त को प्रतिरोध मार्च करने जा रहा है. आंदोलन पूरे बिहार में हो रहा है लेकिन निशाना केंद्र की सरकार और बीजेपी है. हाल ही में बीजेपी की बैठक हुई थी और उसमें शक्ति प्रदर्शन भी हुआ था. रोड शो के माध्यम से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक तरह से उसका जवाब देने की कोशिश इस आंदोलन के माध्यम से की जाएगी. सबसे बड़ी बात है कि महागठबंधन का सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के प्रति सॉफ्ट रवैया दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- आखिर तेजस्वी यादव को याद आईं सुष्मिता सेन, पढ़ें पूरी खबर

बिहार में महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च : महागठबंधन महंगाई, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर 7 अगस्त को पटना सहित पूरे बिहार में प्रतिरोध मार्च निकालेगा. अगुवाई तेजस्वी यादव करेंगे. ऐसे तो आंदोलन बिहार में हो रहा है लेकिन घेरने की कोशिश बीजेपी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हो रही है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री वृषिण पटेल का कहना है हमारे और आपके प्रधानमंत्री इन दिनों घूम-घूम कर कह रहे हैं कि रेवड़ी न बांटे सरकार. वृषिण पटेल ने कहा कि महंगाई कम करने का वादा किया था लेकिन महंगाई कम नहीं हुई.

'15 लाख देने का वादा भी पूरा नहीं हुआ, अच्छा दिन आने का वादा किया. अच्छा दिन आया, रोटी पर भी टैक्स लगा दिया और कफन पर भी. इंतजार कीजिए पैदा होने पर भी अब टैक्स लगेगा. हर चीज पर टैक्स लग रहा है. हम लोगों का जो आंदोलन है विपक्ष का दायित्व है. गरीबों के बदन पर वस्त्र नहीं है, उसके पेट में अनाज नहीं है. उनकी बेटियों की शादी नहीं हो रही है. बच्चा पढ़ नहीं रहा है, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. अब इन सब मुद्दों को लेकर भी विपक्ष आवाज ना उठाएं, जब सरकार उनकी है तो निशाना किस पर साधेंगे.' - वृषिण पटेल, वरिष्ठ नेता, राजद

'विपक्ष की सोच सकारात्मक नहीं है. अभी बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति है. ऐसे में इन लोगों को जन सेवा करना चाहिए था. सरकार को सुझाव देना चाहिए था लेकिन ये तो नहीं करेंगे. क्योंकि सत्ता के लिए यह लालायित हैं. किसी तरह से सत्ता आ जाए, ये यही चाहते हैं लेकिन यह तो होने वाला नहीं है. बीजेपी को कौन अलग-थलग करेगा, बीजेपी का तो पूरे देश में परचम है. बिहार में भी मजबूती के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार है. विपक्ष सत्ता के लिए लालायित हैं और सीएम नीतीश कुमार पर डोरे जरूर डाल रहे हैं लेकिन सफलता इन्हें नहीं मिलेगी. तेजस्वी यादव का सपना, सपना ही रह जाएगा.' - विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी

7 अगस्त को प्रतिरोध मार्च: सीएम नीतीश कुमार के प्रति सॉफ्ट रवैया पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है- 'इसे राजनीतिक चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है. नीतीश कुमार ने अपने काम की बदौलत बिहार जैसे राज्य में एक मानक स्थापित किया है. कोई प्यार करें या नफरत, विरोधी भी कोना में जाकर कहता है कि काम तो बिहार में हुआ है.'

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 7 अगस्त को प्रतिरोध मार्च : मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च के बहाने महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या के साथ-साथ विशेष राज्य का दर्जा, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर बीजेपी और केंद्र की सरकार पर निशाना साधा जाएगा. बिहार में बीजेपी को अलग-थलग करने की कोशिश भी होगी. तेजस्वी यादव की तरफ से लगातार बीजेपी को चुनौती भी दी जा रही है और पिछले दिनों बीजेपी के शीर्ष नेता इस प्रकार से रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया था. उसका जवाब भी इस प्रतिरोध मार्च के जरिए दिया जाएगा. लेकिन पूरे मामले में जो सबसे बड़ी बात है कि महागठबंधन नीतीश कुमार के प्रति सॉफ्ट रवैया अपना रखा है और इसको लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.