पटना: नक्सली नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों द्वारा बिहार और झारखंड बंद ( Bihar and Jharkhand Band ) का ऐलान किया गया है. नक्सलियों (Naxalites) के बंद को देखते हुए बिहार पुलिस अलर्ट मोड पर ( Bihar Police on Alert Mode ) है. नक्सलियों ने टॉप माओवादी नेताओं की गिरफ्तारी और महाराष्ट्र में अपने साथियों के एनकाउंटर के विरोध में 23 से 25 नवंबर तक बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, यूपी बंद का ऐलान किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि नक्सलियों द्वारा किए गए बंद के दौरान नक्सली रेलवे और महत्वपूर्ण स्थलों जैसे थानों को अपना निशाना बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें- नक्सलियों का भारत बंद: IED ब्लास्ट करके औरंगाबाद में किसान भवन उड़ाया, मोबाइल टावर फूंका
पुलिस मुख्यालय के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार, पुलिस मुख्यालय ने सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और एसटीएफ को अलर्ट पर रखा है. दरअसल, गया में कुछ दिनों पहले चार लोगों को मुखबीरी के आरोप में नक्सलियों द्वारा फांसी दी गई थी. जिसके बाद बिहार और झारखंड पुलिस द्वारा कांबिंग ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें कि बिहार में नक्सल प्रभावित जिलों में खासकर गया, औरंगाबाद, जमुई, मुंगेर, लखीसराय जिलों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस मुख्यालय के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, बिहार में 10 जिले नक्सल प्रभावित हैं. लेकिन वर्तमान में नक्सली गतिविधि से 4 जिलों में जमुई, लखीसराय, गया, औरंगाबाद तक ही सीमित हो गई है. इन चार जिलों की पुलिस को इस बार खास तौर से अलर्ट रहने को कहा गया है. साथ ही साथ झारखंड और नेपाल से जुड़े करीब डेढ़ सौ थानों को भी पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा गया है. इन सभी थानों को रात में गश्ती बढ़ाने के अलावा सभी सीमा क्षेत्रों में वाहन समेत अन्य स्तर पर चेकिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है.
झारखंड से जुड़ने वाली सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात सीआरपीएफ एवं कोबरा फोर्स को हर तरह से अलर्ट रहने का निर्देश पुलिस मुख्यालय द्वारा दिया गया है. हालांकि नक्सलियों के अलर्ट के बाद पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार की माने तो पुलिस मुख्यालय हमेशा अलर्ट रहती है. परंतु इस तरह के अलर्ट के बाद ज्यादा चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Naxal Attack in Jharkhand: नक्सलियों ने लातेहार में रेलवे ट्रैक उड़ाया, चाईबासा में भी उड़ाया रेलवे ट्रैक
नोटः ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP