पटना: लॉक डाउन के दौरान काम कर रहे पुलिसकर्मियों कि सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. मृत्युंजय सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों के लिए 50,00,000 का जीवन बीमा देने की मांग की है.
गृह मंत्री को लिखे पत्र में मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा है कि कोरोना से लड़ाई में जितनी भागीदारी डॉक्टरों की है, उतना ही पुलिसकर्मियों की भी है. इसलिए सभी पुलिसकर्मियों को सरकार की तरफ से 50 लाख का जीवन बीमा देना चाहिए. उन्होने बिहार पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों की तरफ से भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर मांग की है.
पुलिस दिन-रात कर रही कड़ी मेहनत
पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने अपने पत्र में लिखा, कोरोना वायरस की गंभीर समस्या को देखते हुए संक्रमण से बचाव एवं इसकी रोकथाम को लेकर भारत सरकार काफी बेहतर कार्य कर रही है. स्वास्थ्यकर्मियों की तरह समस्त पुलिसकर्मी अपने कर्त्तव्य, धर्म को सत्य निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वाहन करते हुए दिन-रात सड़क पर उतर कर देशहित में जनता कि सुरक्षा के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य के दौरान कभी भी जाने-अनजाने में करोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. जिससे उनकी जान-माल की क्षति हो सकती है.
पुलिस को मिले 50 लाख का बीमा
उन्होनें लिखा कि पुलिसकर्मी के परिवार भी काफी चिंतित है. पुलिस अपने बेहतर कार्य से देश की जनता के दिलों को जीत ली है. हर तरफ पुलिसकर्मियों की कार्य की सराहना की जा रही है. अतः स्वास्थ्य कर्मियों की तरह इस विषम परिस्थिति को चुनौती के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे पुलिसकर्मियों को तत्काल 50 लाख का जीवन बीमा का लाभ देने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा की जाए.
पुलिसकर्मियों और उनके परिवार को मिले सुरक्षा
गौरतलब है कि बिहार समेत पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिसको देखते हुए सरकार नें पूरे देश में लॉक डाउन लगा दिया गया है. इस लॉक डाउन को पूरी तरह से लागू करने के लिए पुलिस दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही है ताकि कोई सड़क पर ना निकले. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और उनके परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है.