पटना: राजधानी के गांधी मैदान स्थित कालिदास रंगालय में 'त हम कुंवारे रहे' नाटक का मंचन किया गया. इसमें ज्ञान गुण सागर एक विकलांग लड़का रहता है. जो अनपढ़ और गवार है और उसे शादी करने का बहुत शौक है. वह निराश रहता है कि उसका कोई अगुआ नहीं आता है और उसका पिता तीन लोक उजागर प्रसाद 10 लाख दहेज लेने के लोभ में अपने बेटे की शादी नहीं कर रहा होता है.
पैसा लेकर भाग गया ठग
नाटक में दिखाया गया है कि एक दिन उसके घर पर एक ठग धूर्ता नंद अगुआ बनकर आता है. वह ज्ञान गुण सागर से कई सवाल पूछता है और उसके गलत जवाब में हां में हां मिलाता रहता है. ज्ञानगुण सागर को लगता है कि वह उसकी शादी करा देगा. जिसके बाद ज्ञान गुण सागर आए हुए अगुआ के साथ जाने को तैयार हो जाता है. अगुआ के रूप में आया ठग ज्ञान गुण सागर से उसकी सारी संपत्ति लेकर आने को कहता है. फिर ज्ञान गुण सागर अपने पिता को पीटकर सारी संपत्ति लेकर धूर्तानंद योगी के पास पहुंचता है. धूर्ता नंद ज्ञान गुण सागर का सारा खजाना लेकर भाग जाता है.
गांव की पंचायत में हुआ फैसला
नाटक की कहानी के अंत में गांव की पंचायत के समय ज्ञान गुण सागर पहुंचता है. मुखिया से कहता है कि उसका बाप 10 लाख दहेज के लोभ में शादी नहीं करा रहा था. जिसके बाद एक आदमी आया और शादी कराने के नाम पर ठगी कर गया. उसकी समस्या सुनने के बाद मुखिया गांव के एक आदमी की साली को बुलाता है जो विकलांग रहती है. मुखिया दोनों की सभी गांव वालों के सामने शादी करा देता है. 'त हम कुंवारे रहे' नाटक सतीश कुमार की लोक भाषा पर आधारित रचना है और इसे नीरज कुमार ने निर्देशित किया. नाटक में हिंदी, भोजपुरी और मगही भाषा का समावेश रहा. इस नाटक में कई जगहों पर कॉमेडी था, जिसे दर्शकों ने खूब एंजॉय किया.