पटना: केंद्र सरकार ने 59 चाइनीज ऐप को बंद करने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले पर देश के सभी लोगों में खुशी की लहर है. राजधानी पटना में भी युवाओं ने सरकार के फैसले का स्वागत किया. सभी ने एक सुर में इसकी तारीफ की और चाइनीज प्रोडक्ट को भी बंद करने की बात कही.
सरकार की सराहना
केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर पटना वासियों ने सरकार की सराहना की. युवाओं ने कहा कि सरकार ने जो फैसला लिया है हम उनके साथ हैं. लेकिन सरकार को इसपर भी ध्यान देना चाहिए कि भारत मे जितने भी चाइनीज प्रोडक्ट मौजूद हैं, सरकार को उन सभी को भी बंद कर देनी चाहिए. इतना ही नहीं भारत में चीन या फिर वहां के लोगों को व्यवसाय करने पर भी रोक लगानी चाहिए.
चाइनीज प्रोडक्ट को लेकर लगातार विरोध जारी
भारत में चाइनिंज प्रोडक्ट को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कई राजनीतिक पार्टियां चाइनीज प्रोडक्ट को लेकर लगातार विरोध भी कर रही है. ऐसे में केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 59 चाइनीज ऐप बंद कर दिए हैं.