ETV Bharat / city

देर रात जीवेश मिश्रा को मनाने पहुंचे पटना के DM-SSP, मंत्री ने कहा- ये औपचारिक मुलाकात - patna dm ssp meet with minister jivesh mishra

मंत्री जीवेश मिश्रा (Minister Jivesh Mishra) की गाड़ी रोके जाने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कार्रवाई से नाराज मंत्री को मनाने के लिए पटना डीएम और एसएसपी उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. इस दौरान डीएम ने दोषियों अधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

देर रात जीवेश मिश्रा को मनाने पहुंचे पटना डीएम एसपी
देर रात जीवेश मिश्रा को मनाने पहुंचे पटना डीएम एसपी
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 7:23 AM IST

Updated : Dec 3, 2021, 9:05 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा गेट पर मंत्री जीवेश मिश्रा (Minister Jivesh Mishra) की गाड़ी रोके जाने के मामले में जिला प्रशासन ने सफाई देने के बाद उनके आवास पर जाकर (DM And SSP Meet Jivesh Mishra) मुलाकात की है. देर रात पटना जिलाधिकारी और पटना एसएसपी उनके आवास मान-मनौव्वल करने पहुंचे थे. बता दें कि गुरुवार के दिन मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी को बिहार विधानसभा के मुख्य द्वार पर डीएम और एसपी के प्रवेश करने के बाद प्रवेश दिया गया था. इस मामले से नाराज होकर मंत्री जीवेश मिश्रा ने सदन में हंगामा किया था.

इसे भी पढ़ें : विधानसभा में पेश CAG की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे, सरकार के कामकाज पर भी उठाए सवाल

गुरुवार की देर रात बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा के आवास पहुंचे पटना डीएम और एसएसपी ने करीब आधे घंटे से ज्यादा का वक्त उनके आवास में गुजारा. इस दौरान पटना जिलाधिकारी और सीनियर एसपी ने इस पूरे घटना में दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्हें मनाने की पुरजोर कोशिश की गई.

मंत्री जीवेश मिश्रा ने पटना डीएम-एसएसपी से मुलाकात को औपचारिक बताया

पटना जिलाधिकारी और एसएसपी से मुलाकात के बाद मंत्री जीवेश मिश्रा ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये सरकार के विधायिका का हनन किया गया. इसी का प्रश्न उन्होंने बिहार विधानसभा में उठाया और इसी मामले को लेकर देर रात पटना जिलाधिकारी और एसएसपी उनके आवास उनसे मिलने पहुंचे थे. आज 11:00 बजे इस पूरे मामले को लेकर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा पूरी बात रखेंगे.

'स्पीकर विधानसभा के कस्टोडियन होते हैं. इसलिए मैंने अपनी बातों को सदन में रखा है. मैं खुद ही सरकार हूं. पटना डीएम और एसएसपी ने मिलने की इच्छा जतायी. जिसके बाद उन्होंने मुलाकात की है. मैं किसी अधिकारी से नाराज नहीं हूं. मैंने एक सिस्टम को लेकर प्रश्न उठाया था. पूरे मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष देख रहे हैं.' :- जीवेश मिश्रा, मंत्री, बिहार सरकार


दरअसल, पूरे मामले पर जीवेश मिश्रा सहित बीजेपी के तमाम नेताओं ने नाराजगी जाहिर की. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी घटना पर चिंता जताई और कार्रवाई की मांग की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई होगी.

''मंत्री के शिकायत पर सरकार गंभीर है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. मंत्री के साथ जिस किसी ने बदसलूकी की है, उसके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.''- विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री

ये भी पढ़ें: RJD विधायक भाई बीरेंद्र ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ, बीजेपी MLA को मंजूर नहीं

''कोई कर्मचारी, अधिकारी या सिपाही जानबूझकर किसी माननीय के साथ अपमान नहीं कर सकता है. अनजाने में अगर कुछ गलती हुई है, तो इस पूरे मामले की जांच चलेगी और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.''- चैतन्य प्रसाद, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग

''सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है, वीडियो फुटेज के आधार पर दोषी अधिकारियों को चिन्हित किया जाएगा और कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. डीजीपी ने कोई समय सीमा नहीं बताई.''- एसके सिंघल, डीजीपी

बता दें कि गाड़ी रोके जाने पर मामले को लेकर श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया. दरअसल, जीवेश मिश्रा की गाड़ी को पुलिसकर्मियों ने रोककर डीएम और एसपी की गाड़ी को आगे बढ़ा दिया था. बस क्या था जीवेश मिश्रा आग बबूला हो गए और पुलिसकर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधानसभा गेट पर मंत्री जीवेश मिश्रा (Minister Jivesh Mishra) की गाड़ी रोके जाने के मामले में जिला प्रशासन ने सफाई देने के बाद उनके आवास पर जाकर (DM And SSP Meet Jivesh Mishra) मुलाकात की है. देर रात पटना जिलाधिकारी और पटना एसएसपी उनके आवास मान-मनौव्वल करने पहुंचे थे. बता दें कि गुरुवार के दिन मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी को बिहार विधानसभा के मुख्य द्वार पर डीएम और एसपी के प्रवेश करने के बाद प्रवेश दिया गया था. इस मामले से नाराज होकर मंत्री जीवेश मिश्रा ने सदन में हंगामा किया था.

इसे भी पढ़ें : विधानसभा में पेश CAG की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे, सरकार के कामकाज पर भी उठाए सवाल

गुरुवार की देर रात बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा के आवास पहुंचे पटना डीएम और एसएसपी ने करीब आधे घंटे से ज्यादा का वक्त उनके आवास में गुजारा. इस दौरान पटना जिलाधिकारी और सीनियर एसपी ने इस पूरे घटना में दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्हें मनाने की पुरजोर कोशिश की गई.

मंत्री जीवेश मिश्रा ने पटना डीएम-एसएसपी से मुलाकात को औपचारिक बताया

पटना जिलाधिकारी और एसएसपी से मुलाकात के बाद मंत्री जीवेश मिश्रा ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये सरकार के विधायिका का हनन किया गया. इसी का प्रश्न उन्होंने बिहार विधानसभा में उठाया और इसी मामले को लेकर देर रात पटना जिलाधिकारी और एसएसपी उनके आवास उनसे मिलने पहुंचे थे. आज 11:00 बजे इस पूरे मामले को लेकर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा पूरी बात रखेंगे.

'स्पीकर विधानसभा के कस्टोडियन होते हैं. इसलिए मैंने अपनी बातों को सदन में रखा है. मैं खुद ही सरकार हूं. पटना डीएम और एसएसपी ने मिलने की इच्छा जतायी. जिसके बाद उन्होंने मुलाकात की है. मैं किसी अधिकारी से नाराज नहीं हूं. मैंने एक सिस्टम को लेकर प्रश्न उठाया था. पूरे मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष देख रहे हैं.' :- जीवेश मिश्रा, मंत्री, बिहार सरकार


दरअसल, पूरे मामले पर जीवेश मिश्रा सहित बीजेपी के तमाम नेताओं ने नाराजगी जाहिर की. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी घटना पर चिंता जताई और कार्रवाई की मांग की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई होगी.

''मंत्री के शिकायत पर सरकार गंभीर है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. मंत्री के साथ जिस किसी ने बदसलूकी की है, उसके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.''- विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री

ये भी पढ़ें: RJD विधायक भाई बीरेंद्र ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ, बीजेपी MLA को मंजूर नहीं

''कोई कर्मचारी, अधिकारी या सिपाही जानबूझकर किसी माननीय के साथ अपमान नहीं कर सकता है. अनजाने में अगर कुछ गलती हुई है, तो इस पूरे मामले की जांच चलेगी और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.''- चैतन्य प्रसाद, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग

''सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है, वीडियो फुटेज के आधार पर दोषी अधिकारियों को चिन्हित किया जाएगा और कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. डीजीपी ने कोई समय सीमा नहीं बताई.''- एसके सिंघल, डीजीपी

बता दें कि गाड़ी रोके जाने पर मामले को लेकर श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया. दरअसल, जीवेश मिश्रा की गाड़ी को पुलिसकर्मियों ने रोककर डीएम और एसपी की गाड़ी को आगे बढ़ा दिया था. बस क्या था जीवेश मिश्रा आग बबूला हो गए और पुलिसकर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 3, 2021, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.