पटना: राजधानी पटना में जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना (Pappu Yadav Targets CM Nitish Kumar) साधा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बालू माफिया, शराब माफिया और जमीन माफिया के आतंक से कराह रही है. इन माफिया को सत्तापक्ष और विपक्ष का समर्थन प्राप्त है. गया कि घटना बहुत ही शर्मनाक और क्रूर है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम होगी.
ये भी पढ़ें- JAP प्रमुख पप्पू यादव का दिखा लालू प्रेम, बोले- 'उम्र को देखते हुए हो सजा का विचार'
पप्पू यादव ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि पुलिस प्रशासन माफिया के इशारे पर सैकड़ों महिला, वृद्ध और नाबालिग लड़कियों को हाथ-पैर बांधकर पिटाई करती है. डीएसपी के सामने महिलाओं के हाथ पीछे करके जिस तरीके से बांधे गए, यह बर्बर कार्रवाई है. इतनी बड़ी घटना के बाद भी सत्ता पक्ष और विपक्ष ने नेताओं के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती है. इस कांड में राजद के नेताओं का भी हाथ है. इस कारण विपक्ष के नेता इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. बिहार सरकार को पूरी ताकत और तैयारी के साथ पूरे बिहार के जमीन माफिया, शराब और बालू माफिया के नेक्सेस के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि मामले में शामिल डीएसपी को अविलंब बर्खास्त किया जाना चाहिए. कौन-कौन लोग इसके पीछे हैं इसकी जांच होनी चाहिए. 'मैं बार-बार कहता हूं कि बालू शराब और जमीन के माफिया के नाम पर ये नेता और यहां के दोनों दल चुप क्यों हो जाते हैं. जन अधिकार पार्टी बालू माफिया, जमीन माफिया और शराब माफिया के खिलाफ राजव्यापी आंदोलन करेगी. आने वाले दिनों हम लोग गया की घटना के खिलाफ कोर्ट जाएंगे. अगर इन लोगों पर कारवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर इन माफिया के नेक्सस को उजागर करूंगा.' - पप्पू यादव, जाम सुप्रीमो
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई भी चीज नहीं है. प्रशासन काम नहीं कर रहा है. दरभंगा में जमीन माफिया लोगों को जिंदा जला रहे है. मामले में आठ महीने की एक गर्भवती महिला और उसके भाई को जिंदा जलाकर मार दिया गया. इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए. गया और दरभंगा कांड में शामिल पुलिस अधिकारियों और नेताओं पर सरकार तत्काल कारवाई करे. वरना जन अधिकार पार्टी राजव्यापी आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव का सनसनीखेज दावा- बिहार MLC चुनाव में 10 हजार से 1 लाख तक है वोट की कीमत, विधान परिषद में चलेंगी गोलियां
ये भी पढ़ें- 3 लोगों को जिंदा जलाने का मामलाः पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, कहा- 'मामले की हो SIT जांच'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP