ETV Bharat / city

बिहटा में दलित युवक की हत्या के बाद पहुंचे पप्पू यादव, बोले- अधिकारी चला रहे बालू सिंडिकेट

author img

By

Published : Aug 31, 2022, 7:15 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 8:06 AM IST

बिहटा में हुए दलित की हत्या के बाद मृतक के परिजनों से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मुलाकात की. उन्होंने कहा कि, एसपी से बात हुई है, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. उन्होंने हत्या मामले में एसआईटी गठित कर जांच करने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर.

बिहटा पहुंचे पप्पू यादव
बिहटा पहुंचे पप्पू यादव

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में पिछले दिनों एक दलित की हत्या (Dalit murder in Bihta) हो गई थी. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मंगलवार की रात मृतक के परिजनों से मिलने बिहटा थानाक्षेत्र के कंचनपुर गांव पहुंचे. पप्पू यादव ने पीड़ित के परिजनों को धीरज बंधाया. उन्होंने पटना पश्चिम सिटी एसपी राजेश कुमार से फोन के जरिए बात की. एसपी से कहा कि हत्या में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो और इसके अलावा हत्या की जांच एसआईटी गठित कर की जाए. जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव (Former MP Pappu Yadav) ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और पूरी घटना को लेकर परिजनों से बातचीत की. उन्होंने मृत व्यक्ति के बच्चों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी इस दुख की घड़ी में हमेशा साथ रहेंगे. साथ ही आर्थिक मदद करने की बात कही. इसके अलावा मृतक के बच्ची की शादी के समय 25000 रुपये नगद देने की बात भी कही.

ये भी पढ़ेंः पटना के बिहटा में दो गुटों के बीच मारपीट और गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत

बिहटा पहुंचे पप्पू यादव

क्या था मामलाः बिहटा थानाक्षेत्र के कंचनपुर गांव में सोमवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी. इस घटना में एक व्यक्ति सुरेंद्र पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. सभी का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी सरपंच विनय यादव सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा गांव में बढ़ते तनाव को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लगी हुई है.पप्पू यादव ने कहा कि अगर पुलिस सही तरीके से कार्य करती तो इस तरह की घटना नहीं होती. बिजली और ट्रांसफार्मर को लेकर पिछले कई दिनों से गांव के सरपंच से विवाद चल रहा था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. परिवार का आरोप है कि पुलिस पैसा लेकर कार्य कर रही है. पप्पू यादव ने कहा कि सरपंच पंचायत के सभी लोगों का होता है और मतभेद नहीं किया जाता, लेकिन जिस तरह से सरपंच ने इस घटना को अंजाम दिया है काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.

बालू माफियाओं के साथ है अधिकारियों की सांठगांठः पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बढ़ते अपराध को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को घेरा. उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर कहा कि ये केवल बालू के पासिंग को लेकर कार्य कर रहे हैं. इनके लिए जनता का कोई महत्व आज के समय में नहीं रह गया है. बालू, जमीन और शराब माफियाओं के साथ नेता व अधिकारियों की सांठगांठ है, इनलोगों का एक नेक्सस काम कर रहा है. जब तक बालू और जमीन माफिया रहेंगे, तबतक आम आदमी सुरक्षित नहीं है. इनलोगों का कब्जा इन दिनों पूरे प्रदेश में हो चुका है. खासतौर पर बिहटा इलाके में जमीन माफियाओं का कब्जा बढ़ता ही जा रहा है.

सूबे से अपराधियों के सफाए पर ध्यान दे सरकारः प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर पप्पू यादव ने वर्तमान सरकार से मांग की है कि सभी काम छोड़कर वर्तमान सरकार प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाए. बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध और अपराधियों का पूरी तरह से सफाया किया जाए. तब जाकर प्रदेश की जनता को सुकून मिलेगा. आज जिस तरह से हालात है कि हमारे घर की बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं. खासतौर पर नीचले और दलित वर्ग की बच्चियों के साथ आए दिन दुष्कर्म होते हैं. इसके बावजूद भी सरकार कोई कठोर कार्रवाई नहीं करती. इस कारण इस तरह की घटना आए दिन बढ़ती जा रही है.

''बालू, जमीन और शराब माफियाओं के साथ नेता व अधिकारियों की सांठगांठ है, इनलोगों का एक नेक्सस काम कर रहा है. जब तक बालू और जमीन माफिया रहेंगे, तबतक आम आदमी सुरक्षित नहीं है. स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी केवल बालू के पासिंग को लेकर कार्य कर रहे हैं. इनके लिए जनता का कोई महत्व आज के समय में नहीं रह गया है '' - पप्पू यादव, पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमो

ये भी पढ़ेंः पप्पू यादव ने पटना लाठीचार्ज पर ADM केके सिंह को बर्खास्त करने की मांग की, BJP पर भी बोला हमला

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में पिछले दिनों एक दलित की हत्या (Dalit murder in Bihta) हो गई थी. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मंगलवार की रात मृतक के परिजनों से मिलने बिहटा थानाक्षेत्र के कंचनपुर गांव पहुंचे. पप्पू यादव ने पीड़ित के परिजनों को धीरज बंधाया. उन्होंने पटना पश्चिम सिटी एसपी राजेश कुमार से फोन के जरिए बात की. एसपी से कहा कि हत्या में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो और इसके अलावा हत्या की जांच एसआईटी गठित कर की जाए. जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव (Former MP Pappu Yadav) ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और पूरी घटना को लेकर परिजनों से बातचीत की. उन्होंने मृत व्यक्ति के बच्चों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी इस दुख की घड़ी में हमेशा साथ रहेंगे. साथ ही आर्थिक मदद करने की बात कही. इसके अलावा मृतक के बच्ची की शादी के समय 25000 रुपये नगद देने की बात भी कही.

ये भी पढ़ेंः पटना के बिहटा में दो गुटों के बीच मारपीट और गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत

बिहटा पहुंचे पप्पू यादव

क्या था मामलाः बिहटा थानाक्षेत्र के कंचनपुर गांव में सोमवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी. इस घटना में एक व्यक्ति सुरेंद्र पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. सभी का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी सरपंच विनय यादव सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा गांव में बढ़ते तनाव को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लगी हुई है.पप्पू यादव ने कहा कि अगर पुलिस सही तरीके से कार्य करती तो इस तरह की घटना नहीं होती. बिजली और ट्रांसफार्मर को लेकर पिछले कई दिनों से गांव के सरपंच से विवाद चल रहा था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. परिवार का आरोप है कि पुलिस पैसा लेकर कार्य कर रही है. पप्पू यादव ने कहा कि सरपंच पंचायत के सभी लोगों का होता है और मतभेद नहीं किया जाता, लेकिन जिस तरह से सरपंच ने इस घटना को अंजाम दिया है काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.

बालू माफियाओं के साथ है अधिकारियों की सांठगांठः पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बढ़ते अपराध को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को घेरा. उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर कहा कि ये केवल बालू के पासिंग को लेकर कार्य कर रहे हैं. इनके लिए जनता का कोई महत्व आज के समय में नहीं रह गया है. बालू, जमीन और शराब माफियाओं के साथ नेता व अधिकारियों की सांठगांठ है, इनलोगों का एक नेक्सस काम कर रहा है. जब तक बालू और जमीन माफिया रहेंगे, तबतक आम आदमी सुरक्षित नहीं है. इनलोगों का कब्जा इन दिनों पूरे प्रदेश में हो चुका है. खासतौर पर बिहटा इलाके में जमीन माफियाओं का कब्जा बढ़ता ही जा रहा है.

सूबे से अपराधियों के सफाए पर ध्यान दे सरकारः प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर पप्पू यादव ने वर्तमान सरकार से मांग की है कि सभी काम छोड़कर वर्तमान सरकार प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाए. बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध और अपराधियों का पूरी तरह से सफाया किया जाए. तब जाकर प्रदेश की जनता को सुकून मिलेगा. आज जिस तरह से हालात है कि हमारे घर की बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं. खासतौर पर नीचले और दलित वर्ग की बच्चियों के साथ आए दिन दुष्कर्म होते हैं. इसके बावजूद भी सरकार कोई कठोर कार्रवाई नहीं करती. इस कारण इस तरह की घटना आए दिन बढ़ती जा रही है.

''बालू, जमीन और शराब माफियाओं के साथ नेता व अधिकारियों की सांठगांठ है, इनलोगों का एक नेक्सस काम कर रहा है. जब तक बालू और जमीन माफिया रहेंगे, तबतक आम आदमी सुरक्षित नहीं है. स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी केवल बालू के पासिंग को लेकर कार्य कर रहे हैं. इनके लिए जनता का कोई महत्व आज के समय में नहीं रह गया है '' - पप्पू यादव, पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमो

ये भी पढ़ेंः पप्पू यादव ने पटना लाठीचार्ज पर ADM केके सिंह को बर्खास्त करने की मांग की, BJP पर भी बोला हमला

Last Updated : Aug 31, 2022, 8:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.