ETV Bharat / city

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का बयान- 'बिहार में आदमखोर हो गए अपराधी, AK-56 का आया जमाना' - etv news

पटना में अपराधियों द्वारा मारे गए (Youth Murder in Patna) युवक के परिजनों से पप्पू यादव ने मुलाकात की. जाप सुप्रीमो पप्पू (JAP Supremo Pappu Yadav) यादव ने पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो से परिजनों के सामने फोन पर बात करते हुए मामले की स्पीडी ट्रायल कर न्याय की मांग की है.

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 10:33 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 11:06 PM IST

पटना: राजधानी पटना में जन अषौधि केंद्र संचालक के परिजनों से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मुलाकात (Pappu Yadav Meet Relatives of Defunct Youth in Patna) की. उन्होंने मृतक के बच्चे एवं उनकी पत्नी सहित पूरे परिवार से मुलाकात की और उन्हें मामले में न्याय का भरोसा दिलाया. उसके बाद उन्होंने पटना एसएसपी को फोन से बात की और घटना को लेकर तमाम जानकारी दी. उन्होंने इस घटना में शामिल आरोपी की स्पीड ट्रायल के जरिये सख्त सजा देने की मांग की.

ये भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर विधवा भाभी के साथ बनाता रहा अवैध संबंध, गर्भवती होने पर बिफरा, मामला दर्ज

गौरतलब है कि पटना के बिहटा में एक युवक की हत्या कर दी गई थी. बिहटा थानाक्षेत्र के अल्हनपुरा मार्ग में जनऔषधि केंद्र के संचालक रंजीत कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. हत्या के बाद मृतक के परिजनों से मिलने उनके पैतृक घर पाण्डेयचक जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले मृतक के बच्चे एवं उनकी पत्नी से मुलाकात की. साथ ही अन्य परिजनों से भी मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया.

'बिहार एके-47 एवं एक-56 से चल रहा और उसी का जमाना है. आये दिन हत्या हो रही है अपराधी आदमखोर बन गए हैं. सत्ता में अपराधियों की सरकार चल रही है. इसलिए इस बिहार को बचाने के लिए एक बड़े जंग की जरूरत है. पटना से सटे बिहटा में जिस तरह से रंजीत की हत्या कर दी गई. ये काफी दुख की बात है. प्रदेश में बालू माफिया, दारू माफिया एवं जमीन माफिया का साम्राज्य चल रहा है.' - पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

उन्होंने कहा कि इलाके में बालू और जमीन से संबंधित हत्या चरम पर है. बिहटा अपराध का जोन बनता जा रहा है. विकास क्या होगा इस इलाके में नेता और माफिया का साम्राज्य हो गया है. यही हालात और परिस्थितियां रही तो कोई घर नहीं बचेगा. हर घर से लाशें निकलेंगी. यहां तक उन्होंने ने कहा कि जब विधानसभा अध्यक्ष संजय जयसवाल सुरक्षित नहीं हैं. वो प्रशासन के व्यवस्था पर सवाल उठा रहे तो सोचिए आम जनता क्या सुरक्षित रहेगी.

उन्होंने इस मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो से परिजनों के सामने फोन पर बात करते हुए मामले की स्पीडी ट्रायल कर न्याय की मांग की. वो मामले को गंभीरता के साथ स्वयं देखने को कहा है. पप्पू यादव ने परिजनों से कहा कि वे जल्द ही इस केस में चार्जशीट करवाएंगे और खुद इस केस को मॉनिटरिंग करेंगे.

बता दें कि दो दिन पूर्व बीते गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने जनऔषधि संचालक रंजीत कुमार को बिहटा थाना क्षेत्र के अल्हनपुरा मार्ग में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद मृतक के परिजनों ने दो नामजद सहित चार लोगों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कराया था. मामले में घरेलू और पूर्व विवाद बताया गया था. पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- दिल थाम के देखिए यह Video: पटरी के बीच फंसा रहा युवक, धड़धड़ाती हुई गुजर गई ट्रेन...

ये भी पढ़ें- पटनासिटी: पांच दिन से लापता युवक का कुएं से मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में जन अषौधि केंद्र संचालक के परिजनों से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मुलाकात (Pappu Yadav Meet Relatives of Defunct Youth in Patna) की. उन्होंने मृतक के बच्चे एवं उनकी पत्नी सहित पूरे परिवार से मुलाकात की और उन्हें मामले में न्याय का भरोसा दिलाया. उसके बाद उन्होंने पटना एसएसपी को फोन से बात की और घटना को लेकर तमाम जानकारी दी. उन्होंने इस घटना में शामिल आरोपी की स्पीड ट्रायल के जरिये सख्त सजा देने की मांग की.

ये भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर विधवा भाभी के साथ बनाता रहा अवैध संबंध, गर्भवती होने पर बिफरा, मामला दर्ज

गौरतलब है कि पटना के बिहटा में एक युवक की हत्या कर दी गई थी. बिहटा थानाक्षेत्र के अल्हनपुरा मार्ग में जनऔषधि केंद्र के संचालक रंजीत कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. हत्या के बाद मृतक के परिजनों से मिलने उनके पैतृक घर पाण्डेयचक जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले मृतक के बच्चे एवं उनकी पत्नी से मुलाकात की. साथ ही अन्य परिजनों से भी मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया.

'बिहार एके-47 एवं एक-56 से चल रहा और उसी का जमाना है. आये दिन हत्या हो रही है अपराधी आदमखोर बन गए हैं. सत्ता में अपराधियों की सरकार चल रही है. इसलिए इस बिहार को बचाने के लिए एक बड़े जंग की जरूरत है. पटना से सटे बिहटा में जिस तरह से रंजीत की हत्या कर दी गई. ये काफी दुख की बात है. प्रदेश में बालू माफिया, दारू माफिया एवं जमीन माफिया का साम्राज्य चल रहा है.' - पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

उन्होंने कहा कि इलाके में बालू और जमीन से संबंधित हत्या चरम पर है. बिहटा अपराध का जोन बनता जा रहा है. विकास क्या होगा इस इलाके में नेता और माफिया का साम्राज्य हो गया है. यही हालात और परिस्थितियां रही तो कोई घर नहीं बचेगा. हर घर से लाशें निकलेंगी. यहां तक उन्होंने ने कहा कि जब विधानसभा अध्यक्ष संजय जयसवाल सुरक्षित नहीं हैं. वो प्रशासन के व्यवस्था पर सवाल उठा रहे तो सोचिए आम जनता क्या सुरक्षित रहेगी.

उन्होंने इस मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो से परिजनों के सामने फोन पर बात करते हुए मामले की स्पीडी ट्रायल कर न्याय की मांग की. वो मामले को गंभीरता के साथ स्वयं देखने को कहा है. पप्पू यादव ने परिजनों से कहा कि वे जल्द ही इस केस में चार्जशीट करवाएंगे और खुद इस केस को मॉनिटरिंग करेंगे.

बता दें कि दो दिन पूर्व बीते गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने जनऔषधि संचालक रंजीत कुमार को बिहटा थाना क्षेत्र के अल्हनपुरा मार्ग में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद मृतक के परिजनों ने दो नामजद सहित चार लोगों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कराया था. मामले में घरेलू और पूर्व विवाद बताया गया था. पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- दिल थाम के देखिए यह Video: पटरी के बीच फंसा रहा युवक, धड़धड़ाती हुई गुजर गई ट्रेन...

ये भी पढ़ें- पटनासिटी: पांच दिन से लापता युवक का कुएं से मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 26, 2022, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.