पटनाः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Comission) ने सभी जिलों के लिए निर्देश जारी किया है. निर्वाचन आयोग ने कहा है कि जिन-जिन जिलों में अन्य राज्यों से ईवीएम (EVM) मशीन लाए गए हैं, वहां मशीनों पर संबंधित राज्यों का स्टीकर जरूर लगाएं.
इसे भी पढ़ें- Bihar Panchayt Election: 50 हजार EVM से 2 लाख मतदान कर्मी कराएंगे चुनाव, मतदाताओं मिलेगा ग्लव्स
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कंफ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमें राज्य निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष डॉ दीपक प्रसाद ने ईवीएम में बारकोड चिपकाने और उसे स्कैन करके स्टॉक एंट्री करने का निर्देश दिया. इस काम को 3 दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
राज्य निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष ने सभी जिलों को आरक्षित सीटों पर होने वाले चुनाव में किसी भी तरह की त्रुटि को एक सप्ताह में दूर करने का निर्देश दिया है. राज निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को पंचायत में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए चुनाव कराने की तैयारियों का निर्देश भी दिया है.
इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2021: नामांकन की तैयारी मे जुटे चुनाव पदाधिकारी
राज्य के तकरीबन दो दर्जन जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण पंचायत चुनाव कराना आयोग के लिए बड़ी चुनौती है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वर्तमान स्थिति की पूरी जानकारी रिपोर्ट आयोग को सौंपी जाए.
बताते चलें कि राज्य में तकरीबन 2 लाख 90 हजार पदों के लिए पंचायत चुनाव होने हैं. जिनमें मुखिया, वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच और पंच के पदों पर प्रतिनिधियों का चुनाव होगा.
इसे भी पढ़ें-EVM से चुने जाएंगे जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य, 2 पदों पर बैलेट पेपर से चुनाव
इनमें से 4 पदों मुखिया, वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य का चुनाव ईवीएम से होगा, बाकी के दो पद सरपंच और पंच के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल होगा. आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव की घोषणा अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक हो सकती है. मतदान 10 चरणों में कराए जाएंगे.