पटना: नालंदा में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous Liquor) के बाद विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोला (Opposition Attacked Nitish Government) है. आरजेडी ने जहां इसके लिए जेडीयू के साथ-साथ बीजेपी को भी जिम्मेदार ठहराया है, वहीं कांग्रेस ने कहा कि अगर बीजेपी इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को दोषी मानती है तो क्यों नहीं समर्थन वापस ले लेती है.
ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से मौत पर भड़के चिराग, कहा- 'जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं तो और कौन?'
दरअसल, जहरीली शराब से मौत को लेकर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जिस तरह से अब एनडीए के घटक दल खासकर के बीजेपी शराबबंदी कानून को लेकर तरह-तरह की बातें कर रही है, निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव कई बार यह कह चुके हैं कि बिहार में जो शराबबंदी कानून है, वह महज खानापूर्ति है.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हर जगह होम डिलीवरी हो रही है, बावजूद इसके नीतीश कुमार कुछ जवाब नहीं देते हैं लेकिन जिस तरह उनके घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और बीजेपी ने मुहिम छेड़ दी है, निश्चित तौर पर अब मुख्यमंत्री को सामने आकर जवाब देना चाहिए. उनको बताना चाहिए कि आखिर किन परिस्थिति में बिहार में जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भी लोगों की मौत के लिए कम दोषी नहीं है. जनता देख रही है कि बिहार में हो क्या रहा है.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश पर BJP का सबसे बड़ा हमला, संजय जायसवाल बोले- 'सुशासन की पुलिस शराब माफियाओं से मिली हुई है'
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि बीजेपी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सिर्फ और सिर्फ सरकार में रहकर मलाई खाने का काम कर रहे हैं. उन्हें इन सब घटनाओं से कोई मतलब नहीं है. दिखावे के लिए उनके नेता बयानबाजी तो करते हैं लेकिन सच्चाई यही है कि जहरीली शराब से जो बिहार में मौत हो रही है, उसके लिए कहीं न कहीं ये लोग भी जिम्मेदार हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के नेता शराबबंदी को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं. उनको अगर इतनी ही आपत्ति है तो क्यों नहीं नीतीश सरकार से समर्थन वापस ले लेते हैं. उन्होंने कहा कि सच्चाई यही है कि जहरीली शराब से जिस तरह से मौतें हो रही हैं, उसके एनडीए के सभी घटक दल जिम्मेदार हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP