पटना: विश्व के सबसे धनी व्यक्ति बिल गेट्स के बिहार दौरे के बाद अब सियायत शुरू हो गई है. गेट्स ने बिहार सरकार की तारीफ में कहा था कि बिहार गरीबी कम करने में कई राज्यों से अव्वल है. उनके इस बयान के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है. विपक्ष का आरोप है कि उनके सामने सरकार ने गलत आंकड़ें पेश किए और उन्हें सच्चाई से दूर रखा.
'गलत कागजों को पेश कर दिलाया बयान'
आरजेडी का मानना है कि गलत कागजों को पेश कर बिल गेट्स से इस तरह का बयान दिलाया गया है. झूठे सरकारी आंकड़ों का खेल बिहार सरकार कई सालों से खेल रही है, लेकिन अब प्रचार करने के लिए बिल गेट्स जैसे लोगों का इस्तेमाल कर रही है. विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि राज्य की जनता सारी हकीकत जानती है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को किस गर्त में डाल दिया है, वो खुद नीतीश की अंतरात्मा भी जानती है.
'सरकार के झूठे आंकड़ों में फंस कर बिल गेट्स ने दिया बयान'
वहीं, कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने भी कहा कि बिल गेट्स ने सरकार के झूठे आंकड़ों में फंसकर इस तरह का बयान दिया है. राज्य में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध चरम पर है. गेट्स को शायद मालूम नहीं कि जिस शहर में वो बैठकर बिहार सरकार का गुणगान कर रहे हैं, वो 15 दिनों तक बरसात के पानी में डूबा रहा.