ETV Bharat / city

बिल गेट्स की तारीफ पर बिफरा विपक्ष, बोले नेता- गलत आंकड़ें पेश कर नीतीश करवा रहे अपना प्रचार

कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने भी कहा कि बिल गेट्स ने सरकार के झूठे आंकड़ों में फंसकर इस तरह का बयान दिया है. राज्य में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध चरम पर है. गेट्स को शायद मालूम नहीं कि जिस शहर में वो बैठकर बिहार सरकार का गुणगान कर रहे हैं, वो 15 दिनों तक बरसात के पानी में डूबा रहा.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 5:04 PM IST

पटना: विश्व के सबसे धनी व्यक्ति बिल गेट्स के बिहार दौरे के बाद अब सियायत शुरू हो गई है. गेट्स ने बिहार सरकार की तारीफ में कहा था कि बिहार गरीबी कम करने में कई राज्यों से अव्वल है. उनके इस बयान के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है. विपक्ष का आरोप है कि उनके सामने सरकार ने गलत आंकड़ें पेश किए और उन्हें सच्चाई से दूर रखा.

'गलत कागजों को पेश कर दिलाया बयान'
आरजेडी का मानना है कि गलत कागजों को पेश कर बिल गेट्स से इस तरह का बयान दिलाया गया है. झूठे सरकारी आंकड़ों का खेल बिहार सरकार कई सालों से खेल रही है, लेकिन अब प्रचार करने के लिए बिल गेट्स जैसे लोगों का इस्तेमाल कर रही है. विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि राज्य की जनता सारी हकीकत जानती है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को किस गर्त में डाल दिया है, वो खुद नीतीश की अंतरात्मा भी जानती है.

बिल गेट्स के सरकार की तारीफ पर बिफरा विपक्ष

'सरकार के झूठे आंकड़ों में फंस कर बिल गेट्स ने दिया बयान'
वहीं, कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने भी कहा कि बिल गेट्स ने सरकार के झूठे आंकड़ों में फंसकर इस तरह का बयान दिया है. राज्य में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध चरम पर है. गेट्स को शायद मालूम नहीं कि जिस शहर में वो बैठकर बिहार सरकार का गुणगान कर रहे हैं, वो 15 दिनों तक बरसात के पानी में डूबा रहा.

पटना: विश्व के सबसे धनी व्यक्ति बिल गेट्स के बिहार दौरे के बाद अब सियायत शुरू हो गई है. गेट्स ने बिहार सरकार की तारीफ में कहा था कि बिहार गरीबी कम करने में कई राज्यों से अव्वल है. उनके इस बयान के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है. विपक्ष का आरोप है कि उनके सामने सरकार ने गलत आंकड़ें पेश किए और उन्हें सच्चाई से दूर रखा.

'गलत कागजों को पेश कर दिलाया बयान'
आरजेडी का मानना है कि गलत कागजों को पेश कर बिल गेट्स से इस तरह का बयान दिलाया गया है. झूठे सरकारी आंकड़ों का खेल बिहार सरकार कई सालों से खेल रही है, लेकिन अब प्रचार करने के लिए बिल गेट्स जैसे लोगों का इस्तेमाल कर रही है. विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि राज्य की जनता सारी हकीकत जानती है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को किस गर्त में डाल दिया है, वो खुद नीतीश की अंतरात्मा भी जानती है.

बिल गेट्स के सरकार की तारीफ पर बिफरा विपक्ष

'सरकार के झूठे आंकड़ों में फंस कर बिल गेट्स ने दिया बयान'
वहीं, कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने भी कहा कि बिल गेट्स ने सरकार के झूठे आंकड़ों में फंसकर इस तरह का बयान दिया है. राज्य में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध चरम पर है. गेट्स को शायद मालूम नहीं कि जिस शहर में वो बैठकर बिहार सरकार का गुणगान कर रहे हैं, वो 15 दिनों तक बरसात के पानी में डूबा रहा.

Intro:विश्व के सबसे धनी व्यक्ति में शुमार बिल गेट्स तकरीबन 4 वर्षों के बाद बिहार दौरे पर आए हुए थे। गेट्स ने बिहार सरकार की तारीफ में कहा कि बिहार गरीबी कम करने में कई राज्यों से अव्वल है। गेट्स मिरिंडा फाउंडेशन बिहार में पिछले तकरीबन दो दशक से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहा है।
लेकिन बिल गेट्स द्वारा बिहार सरकार के किए गए गुणगान पर विपक्ष सवाल उठा रहा है।


Body:राजद का मानना है कि गलत कागजों को पेश कर बिल गेट्स ए इस तरह का बयान दिलाया गया है। झूठा सरकारी आंकड़ा का खेल तो बिहार सरकार कई वर्षों से खेली रही है लेकिन अब प्रचार करने के लिए जैसे लोगों का इस्तेमाल कर रही है।
विधायक विजय प्रकाश का मानना है कि राज्य की जनता सारी हकीकत को जानती है। जो नीतीश कुमार अपने काम को प्रचारित कर भगवान गीत होते थे अब उन्हें यह जैसे लोगों से सर्टिफिकेट लेना पड़ रहा है। गेट स्कोर बिहार की असली सच्चाई के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करना चाहिए।


Conclusion:कांग्रेस नेता सदानंद सिंह कहते हैं कि बिल गेट्स सरकार के झूठे आंकड़ों में फंस कर इस तरह का बयान दिया है ।
राज्य में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध चरम पर है। गेट्स को शायद मालूम नहीं जिस शहर में वह बैठ कर बिहार सरकार का गुणगान कर रहे हैं वह 15 दिनों तक बरसात के पानी से डूबा रहा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.