ETV Bharat / city

दलालों के खिलाफ RPF की कार्रवाई, 17 टिकट जब्त, एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 12:58 PM IST

त्योहारों के बाद वापसी के लिए रेलवे स्टेशनों के काउंटर पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है. ऐसे में रेल टिकट दलाल भी सक्रिय हो गये हैं. इन दलालों के खिलाफ आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. पढ़ें पूरी खबर..

RPF
RPF

पटनाः त्योहारों के बाद देश के विभिन्न शहरों में वापसी के लिए रेलवे के काउंटरों पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. इसका फायदा उठाकर टिकट के दलाल भी सक्रिय हो गये हैं. टिकट के लिए लोगों से मनमाने पैसे वसूल रहे हैं. वहीं, आरपीएफ की ओर से ऐसे दलालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी के तहत कदम कुआं स्थित ओम साईं कंप्यूटर के मालिक को कदम कुआं से गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी ई टिकट का अवैध कारोबार करने के आरोप में हुई है. वहां से 17 ई टिकट और 7100 रुपये नगद भी बरामद किया गया.

इन्हें भी पढ़ें-पुलिस कस्टडी में कैदी की मौत मामले में पटना हाईकोर्ट ने केस डायरी पेश करने का दिया निर्देश

ज्ञात हो कि छठ के बाद वापसी को लेकर ट्रेनों में सीटों के लिए मारा-मारी जारी है. ऐसे मौकों पर टिकट के धंधेबाजों पर लगाम लगाने के लिए आरपीएफ की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आरपीएफ आईजी एस. मयंक और पटना पोस्ट प्रभारी वी. के. सिंह के नेतृत्व में लगातार तलाशी और छापेमारी हो रही है. आरपीएफ को जानकारी मिली थी कि कदम कुआं स्थित ओम साईं कंप्यूटर का मालिक ऑनलाइन फॉर्म की दुकान के आड़ में ई टिकट का अवैध कारोबार कर रहा है. इसके बाद वहां आरपीएफ द्वारा छापेमारी की गई़. वहां से एक दलाल को पकड़ा गया.

इन्हें भी पढ़ें-ETV भारत की शराबबंदी की खबर पर लालू की 'आइना' पॉलिटिक्स, जवाब में सुशील मोदी बने शायर

आरपीएफ इंस्पेक्टर वी. के. सिंह ने बताया कि पकड़ा गया टिकट दलाल ऑनलाइन फॉर्म की दुकान चलाता था. आईआरसीटीसी के एजेंट की आड़ में वह टिकट का अवैध कारोबार करता था. इसकी शिकायत आरपीएफ पोस्ट को मिली थी. इसके आधार पर छापेमारी की गयी. वहां से 7100 रुपये और 17 ई टिकट बरामद किये गये.

गिरफ्तार टिकट दलाल मूलत पटना जिला का ही रहने वाला है. उसका नाम आनंद किशोर बताया जा रहा है. विगत 3 सालों से वह ई टिकट की दलाली का काम करता था.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

पटनाः त्योहारों के बाद देश के विभिन्न शहरों में वापसी के लिए रेलवे के काउंटरों पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. इसका फायदा उठाकर टिकट के दलाल भी सक्रिय हो गये हैं. टिकट के लिए लोगों से मनमाने पैसे वसूल रहे हैं. वहीं, आरपीएफ की ओर से ऐसे दलालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी के तहत कदम कुआं स्थित ओम साईं कंप्यूटर के मालिक को कदम कुआं से गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी ई टिकट का अवैध कारोबार करने के आरोप में हुई है. वहां से 17 ई टिकट और 7100 रुपये नगद भी बरामद किया गया.

इन्हें भी पढ़ें-पुलिस कस्टडी में कैदी की मौत मामले में पटना हाईकोर्ट ने केस डायरी पेश करने का दिया निर्देश

ज्ञात हो कि छठ के बाद वापसी को लेकर ट्रेनों में सीटों के लिए मारा-मारी जारी है. ऐसे मौकों पर टिकट के धंधेबाजों पर लगाम लगाने के लिए आरपीएफ की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आरपीएफ आईजी एस. मयंक और पटना पोस्ट प्रभारी वी. के. सिंह के नेतृत्व में लगातार तलाशी और छापेमारी हो रही है. आरपीएफ को जानकारी मिली थी कि कदम कुआं स्थित ओम साईं कंप्यूटर का मालिक ऑनलाइन फॉर्म की दुकान के आड़ में ई टिकट का अवैध कारोबार कर रहा है. इसके बाद वहां आरपीएफ द्वारा छापेमारी की गई़. वहां से एक दलाल को पकड़ा गया.

इन्हें भी पढ़ें-ETV भारत की शराबबंदी की खबर पर लालू की 'आइना' पॉलिटिक्स, जवाब में सुशील मोदी बने शायर

आरपीएफ इंस्पेक्टर वी. के. सिंह ने बताया कि पकड़ा गया टिकट दलाल ऑनलाइन फॉर्म की दुकान चलाता था. आईआरसीटीसी के एजेंट की आड़ में वह टिकट का अवैध कारोबार करता था. इसकी शिकायत आरपीएफ पोस्ट को मिली थी. इसके आधार पर छापेमारी की गयी. वहां से 7100 रुपये और 17 ई टिकट बरामद किये गये.

गिरफ्तार टिकट दलाल मूलत पटना जिला का ही रहने वाला है. उसका नाम आनंद किशोर बताया जा रहा है. विगत 3 सालों से वह ई टिकट की दलाली का काम करता था.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.