ETV Bharat / city

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने AIIMS में लालू यादव की सेहत का जाना हाल - सीएम नीतीश कुमार

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) दिल्ली एम्स में भर्ती लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना. उनसे मिलने के बाद एम्स से बाहर निकलते हुए उन्होंने कहा कि ईश्वर से लालू जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 5:27 PM IST

नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली एम्स में जाकर बीमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad) से मुलाकात की (Nityanand Rai Meets Lalu Prasad In Delhi) और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. उन्होने एम्स में लालू प्रसाद से मिलकर बाहर आते वक्त बताया की लालू प्रसाद यादव के अस्वस्थता की सूचना मिलने पर उन्होंने दो दिन पहले भी तेजस्वी यादव से फोन पर बातकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना था. गौरतलब है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है. उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोग दुआएं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने तेजस्वी को किया फोन, लालू यादव की सेहत का जाना हाल

नित्यानंद राय ने लालू यादव से की मुलाकात : राजनीति जगत से जुड़े तमाम लोग लालू प्रसाद यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. राजधानी पटना के निजी अस्पताल में सीएम नीतीश कुमार, शाहनवाज हुसैन, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी सरीखे नेताओं ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी लालू प्रसाद यादव से एम्स में मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना है. उनसे मिलने के बाद नित्यानंद राय ने कहा कि- 'ईश्वर से लालू जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. वो स्वस्थ एवं दीर्घायु हों, यही मेरी कामना है.'

लालू यादव हैं गंभीर रूप से बीमार: बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को बुधवार की रात एयर एंबुलेंस से पटना से दिल्ली लाया गया और दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (lalu admitted in delhi aiims) में बुधवार की रात एम्स में भर्ती कराया गया है. दिल्ली पहुंचने के बाद लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बताया है कि लालू यादव का शरीर लॉक हो गया है. उनकी बॉडी में मूवमेंट नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली एम्स में लालू यादव का पहले भी लंबे वक्त तक इलाज हो चुका है. इसलिए यहां के डाक्टर मेरे पिता की बीमारियों की हिस्ट्री जानते हैं. गौरतलब है कि राबड़ी आवास में सीढ़ी से गिरने के बाद लालू यादव की शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर हुआ है. जिसके बाद उनकी बॉडी लॉक हो चुकी है, उनकी बॉडी में मूवमेंट नहीं है. लालू यादव को बहुत सारी दवाएं दी जा रही हैं. चेकअप के बाद डॉक्टरों की टीम तय करेगी कि आगे कैसे इलाज करना है.

नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली एम्स में जाकर बीमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad) से मुलाकात की (Nityanand Rai Meets Lalu Prasad In Delhi) और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. उन्होने एम्स में लालू प्रसाद से मिलकर बाहर आते वक्त बताया की लालू प्रसाद यादव के अस्वस्थता की सूचना मिलने पर उन्होंने दो दिन पहले भी तेजस्वी यादव से फोन पर बातकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना था. गौरतलब है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है. उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोग दुआएं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने तेजस्वी को किया फोन, लालू यादव की सेहत का जाना हाल

नित्यानंद राय ने लालू यादव से की मुलाकात : राजनीति जगत से जुड़े तमाम लोग लालू प्रसाद यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. राजधानी पटना के निजी अस्पताल में सीएम नीतीश कुमार, शाहनवाज हुसैन, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी सरीखे नेताओं ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी लालू प्रसाद यादव से एम्स में मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना है. उनसे मिलने के बाद नित्यानंद राय ने कहा कि- 'ईश्वर से लालू जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. वो स्वस्थ एवं दीर्घायु हों, यही मेरी कामना है.'

लालू यादव हैं गंभीर रूप से बीमार: बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को बुधवार की रात एयर एंबुलेंस से पटना से दिल्ली लाया गया और दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (lalu admitted in delhi aiims) में बुधवार की रात एम्स में भर्ती कराया गया है. दिल्ली पहुंचने के बाद लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बताया है कि लालू यादव का शरीर लॉक हो गया है. उनकी बॉडी में मूवमेंट नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली एम्स में लालू यादव का पहले भी लंबे वक्त तक इलाज हो चुका है. इसलिए यहां के डाक्टर मेरे पिता की बीमारियों की हिस्ट्री जानते हैं. गौरतलब है कि राबड़ी आवास में सीढ़ी से गिरने के बाद लालू यादव की शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर हुआ है. जिसके बाद उनकी बॉडी लॉक हो चुकी है, उनकी बॉडी में मूवमेंट नहीं है. लालू यादव को बहुत सारी दवाएं दी जा रही हैं. चेकअप के बाद डॉक्टरों की टीम तय करेगी कि आगे कैसे इलाज करना है.

ये भी पढ़ें- लालू यादव की सलामती के लिए दुआओं का दौर शुरू, श्यामा माई मंदिर में किया गया हवन

ये भी पढ़ें- लालू की सेहत में सुधार के लिए हवन और पूजन का दौर, पटना में की गई शीतला मंदिर में पूजा

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav Health Update: इलाज के लिए दिल्ली जाएंगे लालू, CM नीतीश ने अस्पताल पहुंचकर की भेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.