ETV Bharat / city

सरकारी नौकरी पर नीतीश ने डाल दिया हथियार? कहा- सबको देना संभव नहीं - नीतीश कुमार ने कहा सबको सरकारी नौकरी देना संभव नहीं

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार से पटना में अपने वर्चुअल रैली की शुरुआत की. इस दौरान सीएम ने विपक्षी दलों के नेताओं का नाम लिए बिना जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा राज्य के हर व्यक्ति को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है.

nitish kumar on unemployment, सरकारी नौकरी पर नीतीश ने डाल दिया हथियार
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 8:45 PM IST

पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना स्थित जदयू कार्यालय से वर्चुअल रैली की शुरूआत की. सीएम ने इस दौरान कहा कि राज्य में एक बार फिर बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी. इस दौरान नीतीश ने प्रदेश में विपक्षी दल राजद और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

सबको नहीं मिल सकता सरकारी नौकरी

सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग बेरोजगारी की बात कर रहे हैं. दुनिया में कहीं भी सरकारी सेवा में ही सबको नौकरी मिलती है क्या, यह संभव है क्या? उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 7 निश्चय दो के तहत तय किया है कि बिहार से किसी को भी बाहर ना जाना पड़े, लेकिन अगर कोई स्वेच्छा से जाना चाहे तो रुकावट नहीं है. उन्होंने कहा कि अगली बार मौका मिलने पर वह हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने की कोशिश करेंगे.

और पढ़ें- नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली से प्रचार-प्रसार का किया शंखनाद, बोले- समस्त बिहार मेरा परिवार

उद्योगपति पसंद करते हैं समुद्र तट वाले राज्य

मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने संवाद में कहा कि राज्य में लोगों की जीवनशैली बदली है और गरीबी कम हुई है. सीएम ने कहा कि बिहार चारों तरफ से घिरा हुआ है. यह एक लैंड लॉक्ड राज्य है. बड़े उद्योग वहीं लगते हैं जहां समुद्र हो. बड़े उद्योग कहां है और क्यों हैं यह देखना चाहिए. लोग ये नहीं जानते कि इसका कारण क्या है.

पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना स्थित जदयू कार्यालय से वर्चुअल रैली की शुरूआत की. सीएम ने इस दौरान कहा कि राज्य में एक बार फिर बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी. इस दौरान नीतीश ने प्रदेश में विपक्षी दल राजद और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

सबको नहीं मिल सकता सरकारी नौकरी

सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग बेरोजगारी की बात कर रहे हैं. दुनिया में कहीं भी सरकारी सेवा में ही सबको नौकरी मिलती है क्या, यह संभव है क्या? उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 7 निश्चय दो के तहत तय किया है कि बिहार से किसी को भी बाहर ना जाना पड़े, लेकिन अगर कोई स्वेच्छा से जाना चाहे तो रुकावट नहीं है. उन्होंने कहा कि अगली बार मौका मिलने पर वह हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने की कोशिश करेंगे.

और पढ़ें- नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली से प्रचार-प्रसार का किया शंखनाद, बोले- समस्त बिहार मेरा परिवार

उद्योगपति पसंद करते हैं समुद्र तट वाले राज्य

मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने संवाद में कहा कि राज्य में लोगों की जीवनशैली बदली है और गरीबी कम हुई है. सीएम ने कहा कि बिहार चारों तरफ से घिरा हुआ है. यह एक लैंड लॉक्ड राज्य है. बड़े उद्योग वहीं लगते हैं जहां समुद्र हो. बड़े उद्योग कहां है और क्यों हैं यह देखना चाहिए. लोग ये नहीं जानते कि इसका कारण क्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.